नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में ग्राम प्रधान समेत दो गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार
मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक ग्राम प्रधान भी शामिल है जबकि नेपाली मूल का तीसरा आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपित के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के संज्ञान के बाद से पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है।
मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक ग्राम प्रधान भी शामिल है, जबकि नेपाली मूल का तीसरा आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपित के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। उधर, मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के संज्ञान लेने के बाद से पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
जखोली ब्लाक के एक गांव निवासी नाबालिग 23 अगस्त को जंगल में गाय चुगाने गई थी। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है। इसका फायदा उठाकर ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घटना की जानकारी घर आने पर स्वजन को दी। इसके बाद नाबालिग के पिता ने पटवारी को घटना की तहरीर देकर तीनों आरोपितों को नामजद कराया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
जनपद रुद्रप्रयाग में राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तान्तरित हुए दुष्कर्म के अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही कर कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों में दबिश देकर दिनांक 03 सितम्बर 2023 की सांयकाल एक नामजद अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र श्री राम सिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया था। आज पुनः दबिश एवं आरोपियों की धर पकड़ हेतु गयी पुलिस टीम ने अभियोग में नामजद दूसरे अभियुक्त रोशन सिंह पुत्र श्री भौं सिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
पुलिस द्वारा इन दोनों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष ले जाकर पेश किया गया, जहॉं से मा0 न्यायालय के आदेशों के क्रम में दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है। एक अन्य अज्ञात अभियुक्त की पुलिस के स्तर से तलाश जारी है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
#ApradhParPrahar
#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa