आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही से शराब माफिया में मचा हड़कंप, दर्जनों जलती भट्टियो को तोड़ 25हजार लीटर लाहन की नष्ट।
खटीमा (उधम सिंह नगर) खटीमा में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही। 25000 लीटर लहान के साथ 580 लीटर शराब की बरामद ।आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही से शराब माफिया में मचा हड़कंप, 15 जलती हुई भट्टियों को छोड़ भागे दहशत में है अवैध शराब माफिया।
सीमांत क्षेत्र खटीमा में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है।आबकारी कमिश्नर के आदेशानुसार संयुक्त कमिश्नर आबकारी द्वारा गठित टीम में जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा और प्रतिमन सिंह कन्याल के नेतृत्व में टीम द्वारा अलावर्दी के घने जंगलों के बीच पेट्रोलिंग कर अवैध शराब भट्टियो के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। जिसमे टीम द्वारा 7-8 किलोमीटर घने जंगलों में पेट्रोलिंग की गयी।टीम को 25 से 30 फीट उचाई में पेड़ों पर बांधे हुई लाहान के ड्रम मिले साथ ही मौके पर 15 जलती हुई भट्टियां मिली। जिनमे अवैध शराब तैयार की जा रही थी।
वहीं इस अभियान के दौरान 6 घंटे तक चली कार्यवाही में 15 से अधिक जलती हुई भट्टियों को तोड़ा गया। और 25000 लीटर लाहन नष्ट किया गया है। इस दौरान अलग अलग अवैध शराब भट्टियों से तैयार की गयी 580 लीटर शराब बरामद की गयी है।वही आबकारी विभाग की टीम द्वारा दर्जनों चलती शराब की भट्टियों के उपकरणों को जब्त किया गया है।वहीं आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से अवैध शराब बनाने में हड़कंप मच गया है।
वही आबकारी विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल ने बताया यह विशेष अभियान कुमाँऊ स्तर पर गठित टीम के निर्देन में किया जा रहा है।बीहड़ जंगलों के बीच यह कार्यवाही की गई जिसमें 25000 लीटर लाहन और 580 लीटर शराब बरामद की है।वही अभियुक्त घने जंगलों के सहारा ले कर भागने में सफल हो गये।अवैध शराब को लेकर विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
प्रतिमन सिंह कन्याल जिलाआबकारी उधम सिंह नगर।
इस बड़े अभियान में मण्डलीय प्रवर्तन कुमाँऊ और जिला प्रवर्तन उधम सिंह नगर अपराध निरोधक क्षेत्र 02 खटीमा रुद्रपुर ,बाजपुर क्षेत्र04 काशीपुर 03 शामिल रहे ।
इस खबर को भी पढ़िये ????????
इस कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह , आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह कोरंगा, आबकारी निरीक्षक ब्रिजेश जोशी, प्र आ सि जगदीश कुमार ,भुवन चौसली, विकाश रावत ,विजेंद्र ,जीना, नितेश भारद्वाज, आबकारी सिपाही मनीष पंवार आदि शामिल रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa