ऑपरेशन क्रैक डाउन में यहां पुलिस ने 1.050 किलोग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज जनपद चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत ढोलीगांव तिराहा हल्द्वानी रोड से बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी व पाटी निवासी 02 अभियुक्तों के कब्जे से 1.050 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण-
(i) मनोज कुमार पुत्र प्रेमपाल, उम्र-19 वर्ष, निवासी ग्राम क्योलडिया, थाना क्योलडिया, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 640 ग्राम चरस बरामद की गयी ।
(ii) दीपक सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी कनवाड़, उम्र -22 वर्ष, थाना – पाटी, जिला चंपावत के कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद की गयी।
पूछताछ में अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया उनके द्वारा यह चरस पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते में खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में उंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे।पुलिस टीम–उ0नि0 देवनाथ गोस्वामी थानाध्यक्ष पाटी-हे0कानि0 सुरेश चन्द-हे0कानि0 प्रकाश सिंह-कानि0 बसन्त पाण्डेय शामिल रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa