♦– 20 करोड़ के बीज घोटाले की फाइल सचिवालय से हुई गायब, सरकार और शासन में हड़कंप मचा हुआ
देहरादून ( उत्तराखंड) सचिवालय से 2 साल से फाइल गायब होने से सचिवालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल लाजमी है। गौतलब है की यह फाइल आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईएएस रामविलास के दफ्तर से गायब हुई थी । गायब फाइल के जानकारी देते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस मामले में एफआईआर हो चुकी है और पुष्कर सिंह धामी सरकार का संकल्प है कि कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 2016 में हरीश रावत की सरकार में बीज घोटाले का मामला उजागर हुआ था । जिसके बाद सरकार बदलने परफाइल यूं ही सचिवालय में दबी रही लेकिन एक आरटीआई ने जब यह फाइल के बारे में सूचना डाली तो यह फाइल गायब मिली।फिलहाल सूचना अधिकारी ने कृषि उपर सचिव को खोई हुई फाइल की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa