–कछला से डांक कांवड़ लेकर पहुँचे शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
सावन महीने की कावड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की ओर है लेकिन शिव भक्तों का जोश काम होते नही दिखता है। शिव भक्तों को पूरे साल भर सावन का इंतजार करते हैं। आज कछला बदायूं से डांक कांवड़ लेकर खटीमा पहुचने पर शिव भक्तों का ढोल नगाड़ों से किया स्वागत।
सीमांत खटीमा से 90 सदस्यीय कावड़ियो का एक दल कछला गंगाघाट बदायू से डांक कांवड़ लेकर आज खटीमा पहुंचा है। डांक कावड़ के कावडियो के खटीमा पहुचने पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। वहीं डांक कावड़ लेकर आएं इन कावड़ियों ने वार्ड नं 11 स्थित नन्देश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
डांक कांवड़ यात्रा में डाक कांवड़ वाले कांवड़िए बिना रुके आते और जाते हैं।यह लोग कहीं रास्ते में विश्राम नहीं करते है। इसीलिए जब डाक कावड़ मंदिर आती है तो मंदिर में इनके लिए स्पेशल व्यवस्था कर रास्ता साफ करा दिया जाता है ताकि ये बिना रुके सीधे शिवलिंग पर जल चढ़ा सके।
डांक कांवड़ लेकर आये दल के सदस्य नीरज रस्तोगी ने बताया इस डांक कांवड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति उनकी अनन्य भक्ति है साथ ही अपने सनातन धर्म का प्रचार और अपने आने वाली युवा पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है।वहीं डांक कांवड़ यात्रा में विजय गुप्ता, नीरज रस्तोगी, दीपक शुक्ला, अनिल कुमार रस्तोगी, अमरदीप रस्तोगी, विकास , सनी, अजित पवार, कमल रस्तोगी, आकाश, शिवम रितेश, राज किशोर सक्सेना, अभी गुप्ता, अंकित सक्सेना सहित 90 लोग का दल सम्मिलित रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa