हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का गेट टूटने के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव का खतरा पैदा गंगा खतरे के निशान के करीब। शहर में अलर्ट जारी
पहाड़ों में भारी बारिश के बाद हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का फाटक टूटा, शहर में अलर्ट जारी गेट टूटने के चलते शहर के तटीय इलाकों में पानी भरने का खतरा पैदा हो गया है। पुलिस ने घटना के बाद शहर में मुनादी शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के बाद रविवार शाम हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का 10 नंबर गेट टूट गया है। बताया जा रहा है कि इस समय गंगा चेतावनी रेखा के करीब चल रही है। वहीं, अब गेट टूटने के चलते शहर के तटीय इलाकों में पानी भरने का खतरा पैदा हो गया है। पुलिस ने घटना के बाद शहर में मुनादी शुरू कर दी है।
तटीय क्षेत्र में रहने वालों को वहां से शिफ्ट होने के लिए कहा जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है।चार जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa