World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

अनियंत्रित हो कर खाई में गिरी वन विभाग की गाड़ी, चालक नारायण की हुई मौत. दो अन्य घायल,दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचा

अनियंत्रित हो कर खाई में गिरी वन विभाग की गाड़ी, चालक नारायण की हुई मौत. दो अन्य घायल,दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचा

उत्तराखण्ड के नैनीताल में वन विभाग की गाड़ी खाई में गिरने से चालक नारायण क्वार्बी की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं। दमकल विभाग की टीम ने तीनों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

भावली से नैनीताल मार्ग में पाइंस शमशानघाट के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गाड़ी में सवार तीन लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए रुक गए। घने कोहरे वाले स्थान में गाड़ी के गिरने की गहराई भी अंदाज नहीं लग रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक सरकारी वाहन लेकर भवाली से नैनीताल की तरफ आ रहा था।

जब कोहरे में विजिबिलिटी अत्यधिक कम होने के कारण वाहन सड़क से नीचे उतर गया। खाई होने के कारण वाहन काफी नीचे चली गई। वाहन से आ रही मदद की गुहार सुनकर लोगों ने पुलिस और 108 स्वास्थ्य सेवा को सूचित किया।

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर रस्सी के माध्यम से तीनों को सड़क तक पहुंचाया। चालक की गंभीर हालत देखकर उसे 108 एम्ब्युलेंस से नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक के दो साथियों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। चालक नारायण क्वार्बी, गार्ड राजेंद्र वर्मा और श्रमिक देवेंद्र कुमार गाड़ी में बैठे थे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना