प्रशासन ने चलाया अवैध अतिक्रमणकारीयों पर डंडा कंचनपुरी तिराहे पर चाय झोपड़ियों पर चला जेसीबी का पंजा।
ग्राम कंचनपुरी तिराहे का आसपास बने चाय की झोपड़ झुग्गियों पर राजस्व विभाग का चला पीला पंजा इस दौरान विभाग द्वारा पूर्व में चिन्हित मकानों लगे लाल निशान नोटिस चस्पा किए गए।
मकानों दुकानों स्वामियों में दहशत दौड़ गई और ग्रामीण अपना सामान समेटने में जुट गए वहीं आधा दर्जन झोपड़ झुग्गियों का जेसीबी से अतिक्रमण ढ़ाह दिया वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों और राजस्व विभाग की टीम के बीच झड़प हुई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने क्या कहना है की झोपड़ झुग्गियों के हटने से कई परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा जाएगा ।
मौके पर खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट तहसीलदार हिमांशु जोशी ,नायाब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण, उप निरीक्षक हंसु लाल, इस्त्याक अहमद, मनीष पंत, हरीश डसीला, सतीश आदि

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa