विजिलेंस टीम का एक्शन: उत्तराखंड में घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार , विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा- पूर्व में NH-74घोटाले में काट चुका है जेल।

विजिलेंस टीम का एक्शन: उत्तराखंड में घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार , विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा- पूर्व में NH-74घोटाले में काट चुका है जेल।

 

बाजपुर। उत्तराखंड में नहीं थम रहे रिश्वखोरी के मामले,विजिलेंस ने तहसील बाजपुर में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो, मोहन सिंह को 3,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

बाजपुर ( उधम सिंह नगर ): उत्तराखंड में रिश्वतखोरी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है।यहां विजिलेंस की टीम ने बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार किया है। रजिस्ट्रार कानूनगो रजिस्टर में नाम चढ़ाने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जिसे आज 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। वहीं, अब विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27799

दरअसल, हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है।विजिलेंस टीम के मुताबिक, एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1046 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उधम सिंह नगर के बाजपुर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो परवाना चढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है। इस शिकायत पर विजिलेंस की टीम को एक्टिव कर जांच कराई गई. जिसमें सभी तथ्य और आरोप सही पाए गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27679

रजिस्टर में नाम चढ़ाने के एवज में मांगी घूस: वहीं, जांच में केलाखेड़ा स्थित जमीन को लेकर शिकायतकर्ता का किसी से जमीनी विवाद चल रहा था। कुमाऊं कमिश्नर की ओर से शिकायतकर्ता के पक्ष में निर्णय सुनाए जाने के बाद एक व्यक्ति को रजिस्टर में नाम चढ़ाने के लिए तहसील भेजा था, लेकिन आरोप है कि नाम चढ़ाने के नाम पर रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने उससे पैसों की डिमांड की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27641

रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार: आज विजिलेंस की ट्रैप टीम ने बाजपुर तहसील से रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह हाल निवासी काशीपुर को शिकायतकर्ता से 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ समेत आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27590

यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

यहां बता दें कि मोहन सिंह एनएच-74 घोटाले में भी जेल काट चुके हैं। बाजपुर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। सूत्रों की माने तो बाजपुर तहसील के मुखिया सहित कई पटवारी विजिलेंस की रडार पर हैं। विजिलेंस टीम की कार्रवाई से बाजपुर तहसील कर्मियों में हड़कम्प मचा गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27648

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

हरिद्वार- मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकुल आर्युवेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्वर्णिम सत्तर वर्षों का समापन समारोह कार्यक्रम मे किया प्रतिभाग।