लोहाघाट मीना बाजार चौराहे पर युवती का हाई बोल्टेज हंगामा, पहाड़ की शांत वादियों में नशे में चूर युवती को हंगामा करता देख जमा हुई भीड़।
लोहाघाट के मीना बाजार चौराहे में एक ऐसा मामला देखने को मिला। यहां नशे मे चूर एक युवती ने हंगामा काटना शुरू कर दिया,जिसके बाद चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे,लड़काक काफी समझाने का बावजूद भी युवती उनसे भी लड़ने लगी। बेकाबू हुई युवती को संभालने के लिए लोहाघाट थाने से महिला पुलिसकर्मी बुलाने पड़े,जिसके बाद युवती को थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा युवती का मेडिकल करवाया गया। लोहाघाट थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया युवती पिथौरागढ़ की रहने वाली है जो हैदराबाद में जॉब करती है।युवती को वन स्टॉप सेंटर चंपावत भेज दिया गया है,वहीं युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।
वही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया युवती ने खुद को मीना बाजार में बने महिला शौचालय में बंद कर लिया था और वहां नशा करने लगी। जब डेढ़ घंटे तक युवती बाहर नहीं निकली तब जाकर लोगों को उस पर शक हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पूछताछ में युवती कभी खुद को पिथौरागढ़ तो कभी चम्पावत का निवासी बता रही थी। बताया गया है कि युवती 50 के नोट में लपेट कर कुछ नशा कर रही थी, जो कि पुलिस ने बरामद कर लिया है। लोगों ने आशंका जताई है कि युवती स्मैक का नशा कर रही थी।
हालांकि युवती ने कौन सा नशा किया था मेडिकल में उसकी मेडिकल में पुष्टि नहीं हो पाई है।बताया जा रहा है कि युवती 50 के नोट में लपेट कर कुछ नशा कर रही थी जो कि पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह बात भी चर्चा में है कि युवती स्मैक का नशा कर रही थी।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa