World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

ठगी करने वाले नाइजीरियन ब्लैकफिश गिरोह के तार देहरादून तक जुडे़, छह युवकों के खाते खुलवाने वाले दो गिरफ्तार।

ठगी करने वाले नाइजीरियन ब्लैकफिश गिरोह के तार देहरादून तक जुडे़, छह युवकों के खाते खुलवाने वाले दो गिरफ्तार।

देहरादून। ठगी करने वाले नाइजीरियन ब्लैकफिश गिरोह के दो सदस्यों ने दून के छह युवकों के खाते खुलवाकर उसमें लाखों रूपये जमा करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुदीप सिह शाखा प्रबन्धक केनरा बैक चकराता रोड द्धारा चौकी पर दिये दो बैक स्टेट मेन्ट मय केवाईसी 91 सीआरपी नोटिस की छायाप्रति द्धारा साईबर पुलिस स्टेशन दिल्ली व साईबर क्राईम सैल मिर्जापुर उ.प्र. बाबत उनके बैक के खाता धारक शुभम कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ब्लाक 3 चक्खुवाला कोतवाली के खाते मे 17 मई 2023 से 23 जून 2023 तक कुल 3823039 लाख रुपये व खाता धारक शिवम निवासी इन्दिरा कालोनी चक्खुवाला ब्लाक —3 देहरादून के खाते मे दिनाक 31 मई 2023 से दिनाक 30 जून 2023 तक 1906985 लाख रूपये का डेबिट व्रQेडिट लगातार होने की सूचना उपलब्ध करायी गयी। उक्त खातों के स्टेटमेंन्ट की जांच की गयी तो पाया कि केनरा बैंक को 20 जून को एनसीआरपी की कम्पलेन पुलिस स्टेशन साईबर साउथ वैस्ट द्वारा सीआरपीसी का नोटिस खाता धारक शुभम कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी चुक्खुवाला के खाते में 17 मई से 23 जून तक कुल 38 लाख 23 हजार 39 रूपये के सम्बन्ध में जांच हेतु प्राप्त हुआ और खाता धारक शिवम निवासी चुक्खुवाला के खाते में 31 मई से 30 जून तक 1906985 लाख रूपये डेबिट व्रQेडिट होने सम्बन्ध में प्राप्त हुआ। पुलिस ने जब शुभम से पूछताछ की तो शुभम ने बताया कि यह खाता उसी का है तथा उसने यह खाता अपने जानकार सूरज उर्फ गुरमीत निवासी लुधियाना के कहने पर खुलवाया था। उसने बताया कि उसका दोस्त आशीष जो खनन का काम करता है इसलिए उसको एक एकाउण्ट की पास बुक, चैक बुक व एटीएम भी सूरज उर्फ गुरमीत के पास है जिसको वह जानता है। उसने पुलिस को बताया कि खाते में मोबाइल नम्बर सूरज का ही है इसलिए बैंक के सारे मैसेज सूरज के पास ही जाते है। शुभम व शिवम ने बताया कि सूरज उर्फ गुरमीत द्वारा यहां पर रोहन, अमन कुमार, विशाल सूद व आदित्य आदि लडकों के भी खाते खुलवाये हैं। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने लुधियाना में सूरज व आशीष के घरों में दबिश देकर उनको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सूरज उर्फ गुरमीत ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में एक नाइजीरियन व्यक्ति जिसको ब्लैकफिश के नाम से जाना जाता है के सम्पर्क में आये थे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

निकाय चुनाव-राष्ट्रीय दलों का खेल बिगाड़ेंगे बागी प्रत्याशी ? कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क।

बच्चों संग सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी , पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की ,स्थानीय लोगों, दुकानदारों व श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं का भी लिया फीडबैक।