यातायात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिले दो मोबाइल और पैसे, सम्बन्धित के सुपुर्द कर, दिया ईमानदारी का परिचय।
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ-साथ अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम में सिल्थाम चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कांस्टेबल महिपाल सिंह को ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल मिला जो श्री विजय कुमार निवासी कनालीछीना का होना ज्ञात हुआ, उक्त कास्टेबल द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त मोबाइल विजय कुमार उपरोक्त के सुपुर्द किया गया । यातायात पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल शान्ति गिरी को एफटैक के पास एक मोबाइल मिला जिसके कवर में कुछ पैसे भी थे,
यातायात पुलिस कांस्टेबल महिपाल सिंह
यातायात पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल शान्ति गिरी को एफटैक के पास एक मोबाइल मिला जिसके कवर में कुछ पैसे भी थे।उक्त महिला कास्टेबल द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त मोबाइल और पैसे, सम्बन्धित व्यक्ति श्री त्रिभुवन बिष्ट निवासी बस्ते के सुपुर्द किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अपना मोबाइल व पैसे पाकर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा उनका आभार व्यक्त किया गया।
महिला कांस्टेबल शान्ति गिरी
Uttarakhand Police Kumaun Range Uttarakhand Police My Pithoragarh District Administration Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh City Pithoragarh Pithoragarh Pithoragarh
#UttarakhandPolice
#pithoragarhpoliceuttarakhand
#UKPoliceHaiSaath
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
Post Views: 291