वेस्टइंडीज रवाना हुई 15 सदस्यीय खूंखार टीम इंडिया, हार्दिक कप्तान, तो कोहली-बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी।
टीम इंडिया : भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। जहाँ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया में इस दौरे के लिए काफी बदलाव देखे जा सकते हैं। टीम इंडिया के पर्मानेंट कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता हैं।वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे टीम के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं टीम में दिग्गज विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में वापस बुलाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया।
विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह की वापसी।
जुलाई के महीने में टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए जाना हैं। जहाँ वर्ल्ड को 2023 को दद्धीयन में रखते हुए टीम इंडिया को 3 वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। वनडे सीरीज के लिए टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी, जिनमें दिग्गज विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे नाम शामिल हैं।विराट कोहली ने आखिरी वनडे इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी वनडे पिछेल साल जुलाई में खेला था। उसके बाद वो चोटिल हो गए थे, हालांकि बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी की थी लेकिन वहाँ फिर से चोटिल होके बाहर हो गए थे। अब वो चोट से उबर चुके हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
हार्दिक पांड्या होंगे वनडे सीरीज में कप्तान
वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम के लिए टीम टीम इंडिया के पर्मानेंट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है। वहीं वनडे टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में दी जा सकती है। हार्दिक पांड्या इससे पहले वो आयरलैंड दौरे और न्यूज़ीलैंड दौरे पर कप्तानी कर चुके हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मोहसिन खान, दीपक चहर
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
Post Views: 150