Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

देवीधुरा चम्पावत–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महायज्ञ में सामिल होकर माँ वाराही से जनपद, प्रदेश, देश व विश्व की खुशहाली,शांति व समृद्धि की मंगल कामना की

 

देवीधुरा (चम्पावत )

*जनपद के मां वाराही धाम देवीधुरा में आयोजित पंच दिवशीय विश्व कल्याण महायज्ञ में पहुंचे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने महायज्ञ में सामिल होकर माँ वाराही से जनपद, प्रदेश, देश व विश्व की खुशहाली,शांति व समृद्धि की मंगल कामना की* तथा योग वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घ जीवन एवं उनका लंबे समय तक देश को मार्गदर्शन मिले इसकी भी कामना की। इस दौरान मां वाराही धाम समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया।

 

संरक्षक मां बाराही धाम मंदिर समिति लक्ष्मण सिंह लमगढ़िया द्वारा माननीय मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों का स्वागत कर आयोजन हेतु सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस मां वाराही मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर में रखा गया है। जिससे क्षेत्र का विकास होगा।


इस आयोजित विश्व कल्याण महायज्ञ के प्रणेता हीरा बल्लभ जोशी भारत सरकार में वर्तमान में तैनात वित्त नियंत्रक द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया कि यह आयोजन क्षेत्र, जिला, प्रदेश,राष्ट्र एवं विश्व की सुख समृद्धि शांति के लिए किया जा रहा है।


इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा *”माँ वाराही धाम की वेबसाईट” को लांच किया गया व हीरा वल्लभ जोशी द्वारा लिखित “श्री वाराही मंदिर देवीधुरा”* पुस्तक का विमोचन किया गया।


इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने सभी को योग दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक दृढ़ संकल्प से प्रारंभ हुई यह यात्रा यहां तक पहुंची है। आज ही के दिन श्री मोदी जी द्वारा योग को पूरे विश्व स्तर पर पहचान दिलाई गई और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून 2015 को योग दिवस मनाने की घोषणा की आज के दिन को पूरे विश्व के 175 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहे हैं *योग किसी एक का नहीं है, यह सभी का योग है।* श्री धामी ने कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार वसुदेव कुटुंबकम है। जो संपूर्ण विश्व को एक परिवार का रूप मानता है।

इसी सिद्धांत को केंद्र में रखते हुए इस वर्ष से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम *”वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग”* की गई है। योग आज पूरी दुनिया के करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। जो विश्व को भारतीय संस्कृति के साथ और अधिक प्रगाढ़ता से जोड़ने का काम कर रहा है। विश्व के लगभग सभी देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं तथा चित्त वृत्ति निरोग योग के माध्यम से जीवन में जो कमी है उसे दूर करते हुए संपूर्णता की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दौड़ भाग की जिंदगी में चुनौती के साथ तनाव भी है तथा इस तनाव को दूर करने व बड़ी से बड़ी बीमारियों को समाप्त करने का कार्य योग करता हैं। साथ ही बीमारियों से बचाने के साथ साथ बीमारियों में लगने वाली एक बड़ी धनराशि को भी बचाता हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग अपनाना चाहिये। जीवन का हर सुख नीरोगी काया हैं। *योग से ही निरोगी बना जा सकता है।*


इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पाटी क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो के बारे में भी जनता को अवगत कराया।
इस अवसर पर मा0 क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर ही हुआ है उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। उनके द्वारा युवाओं के सुनहरे भविष्य को देखते हुए नकल विरोधी कानून लाया गया है।

मानसखंड की श्रंखला बनकर कुमाऊं के सभी धामों को राष्ट्रीय एवं विश्व स्तर पर लाने हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा जनपद के विकास के लिए अनेक घोषणाएं भी की
*जिसमें अंतरजनपदीय मोटर मार्ग जनपद चंपावत के वल्का- सिलयोड़ीगूठ मोटर मार्ग से ग्राम चौड़ागूठ के तोक अल्यूरा होते हुए जनपद अल्मोड़ा के तोक कनोली व सिरकोट से होते हुए जैती- भनोली मोटर मार्ग तक प्रस्तावित अल्यूरा जमाड़ सड़क का निर्माण*,


*राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में एम0ए की कक्षाओं का संचालन स्नातक स्तर पर भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र विषयों की बढ़ोतरी महाविद्यालय को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण*
*पखोटी बैंड से पखोटी बैरख 5 कि0मी0 कच्चे मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण*,
*केदारनाथ गैस गोदाम से भैसर्ख तक 2.5 किलोमीटर कच्चे मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण*,
*च्युरानी- जमरेड़ी मोटर मार्ग की मरम्मत एवं डामरीकरण किया जाएगा*,
*लोहाघाट डाइट में डीएलएड का प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा, जिसके लिए बच्चों को अब डीडीहाट नहीं जाना पड़ेगा लोहाघाट डाईट में ही प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा*
*देवीधुरा स्थित चिकित्सालय के उच्चीकरण की औपचारिकताएं पूरी की जाएगी*।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, ब्लाक प्रमुख पाटी सुमनलता, बाराकोट विनीता फर्त्याल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा सतीश पांडेय, माँ वाराही धाम के चारों ख़ामो के प्रमुख, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एडवोकेट चेतन भैया,मुकेश कलखुड़िया,मोहित पाठक गोविन्द सामंत,गौरव पांडेय,विभिन्न जनप्रतिनिधि,मंदिर समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक व अन्य मौजूद रहे।

 

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]