केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने किया नामांकन, अगस्त्यमुनि में मनोज रावत के समर्थन में रोड शो के साथ ही जनसभा का हुआ आयोजन

केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। पार्टीजनों ने प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया। सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
देहरादून से यहां पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का पार्टीजनों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी हाईकमान व कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24801
मंगलौर और बदरीनाथ के बाद अब केदारनाथ की बारी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मंगलौर और बदरीनाथ के बाद अब केदारनाथ की बारी है. बीजेपी लगातार जन समर्थन खो रही है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण आज जनता त्रस्त है. केदारनाथ घाटी के युवाओं की नौकरियों पर डाका डालने के बाद अब सरकार यहां के आम जनों का रोजगार भी छीनने पर लगी हुई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24788
हाईकमान ने तीसरी बार मनोज रावत पर भरोसा जताया
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत पर विश्वास जताया है। पूर्व विधायक लगातार तीसरी बार अपने हाईकमान का विश्वास हासिल करने में सफल हुए हैं, जो मनोवैज्ञानिक तौर पर उनकी बड़ी जीत है। अब, धरातल पर जनता के बीच कैसे अपना पक्ष रखते है, यह खास होगा। राज्य बनने के बाद 2002 व 2007 के विस चुनाव को छोड़कर बाद के चुनावों में कांग्रेस पृष्ठभूमि का ही दबदबा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24768
उनके सामने स्वयं को साबित करने के साथ ही पार्टी के वोट बैंक को बढ़ाने की बड़ी चुनौती थी। उन्होंने इन सब चुनौतियों पर खरा उतरते हुए भाजपा की प्रचंड लहर में जीत दर्ज की। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में वह एकमात्र कांग्रेस के विधायक थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता से संवाद करने के साथ ग्राम स्तर पर पुस्तकालय और केदारनाथ विस क्षेत्र के शहीदों के उनके पैतृक गांव में मूर्ति स्थापना करने का अनूठा प्रयास किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24752
वर्ष 2022 में वह चुनाव हारने के साथ ही तीसरे स्थान पर खिसक गए। ऐसे में अब, उप चुनाव में पार्टी हाईकमान का उन पर भरोसा, स्वयं उनके साथ पार्टी के लिए के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। उप चुनाव के लिए पार्टी से 12 लोगों ने अपनी दावेदारी की थी, जिसमें हाईकमान ने पुन: मनोज रावत को प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में उपजे हालातों, केदारनाथ विस में जन समस्याओं के निराकरण और जन उम्मीदों पर खरा उतरना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24634