Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

धौन चंपावत– राष्ट्रीय राजमार्ग 09 धौन में श्री रीठा साहिब से आ रही पंजाब से आये श्रदालुओं से भरी बस सड़क पर पलटी। 7 की हालत गम्भीर 18 को मामूली चोटें।

 

धौन चंपावत

राष्ट्रीय राजमार्ग 09 धौन नामक स्थान पर 18 जून रात्रि लगभग 10.04 बजे श्री रीठा साहिब से आ रही श्रदालुओं की बस संख्या पीबी 03 बीएल 6231 सड़क पर पलट गई।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 61 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस,प्रशासन की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय चंपावत उपचार हेतु लाया गया। जिनमें से 7 को हालत गंभीर होने के चलते एंबुलेंस के माध्यम से एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है, इन गंभीर घायलों के साथ इनके परिवार के 8 सदस्यों को भी जिनको मामूली चोटे आई थी एसटीएच के लिए रवाना किया।

वहीं 18 लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है और इनके साथ उनके परिवार के 8 लोग जिला चिकित्सालय चंपावत में है। 17 यात्रियों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद प्रशासन द्वारा रेन बसेरे चंपावत में ठहराया गया। 03 यात्री बस के साथ धौन में रूके रहे।


*हादसे में घायल व्यक्तियों का विवरण :-*
1- निक्षत्तर सिंह, उम्र 67 वर्ष, निवासी जिला रोपड / रूपनगर, पंजाब
2- सुरेन्द्र कौर, उम्र 69 वर्ष
3- कुलदीप कौर, उम्र 70 वर्ष
4- हरवंश कौर उम्र 70 वर्ष
5. हरमेस कौर उम्र 40 वर्ष
6- नवदीप, उम्र 11 वर्ष
7- नवजोत कौर 12 वर्ष
8. दर्शन सिंह, उम्र 60 वर्ष
9- दीलप्रीत सिंह, उम्र 13 वर्ष
10- बन्ना सिंह, उम्र 65 वर्ष
11. विमला देवी, उम्र 65 वर्ष
12- शकुन्ताला देवी उम्र 64 वर्ष
13- रशपाल कौर उम्र 46 वर्ष
14- हरबीर सिंह उम्र 72 वर्ष
15- कमलेश कौर उम्र 65 वर्ष
16- मनजीत सिंह उम्र 35 वर्ष 17. बलराम सिंह उम्र 28 वर्ष
18- निक्षत्तर उम्र 65 वर्ष

*एस टी एच के लिए रेफर किये गये घायलों का विवरण :-*
1- लवप्रीत कौर, उम्र 15 वर्ष
2- सुश्री मनजीत कौर, उम्र 65 वर्ष
3- गुरूदेव, उम्र 70 वर्ष
4- कमलेश कौर उम्र 65 वर्ष
5- सुश्री शरनप्रीत कौर उम्र 5 माह
6- कुलवंत कौर उम्र 53 वर्ष
7- अगमजोत सिंह, उम्र 11 वर्ष
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उपजिलाधिकारी चंपावत रिंकू बिष्ट, तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल घटना स्थल की ओर रवाना हुए और अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे।

सामान्य घायल एवं अन्य यात्रियों के खाने की व्यवस्था करायी गयी तथा तथा उनकों चम्पावत पुलिस के वाहन के माध्यम से रैन बसेरा चम्पावत में पहुंचाया गया। सोमवार 19 मई प्रातः मुख्य चिकित्साधिकारी, चम्पावत द्वारा अवगत कराया गया कि 07 गम्भीर घायल एसटीएच हल्द्वानी पहुंच गए हैं, जिनकी हालत स्थिर है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]