Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उधमसिंहनगर पुलिस की त्वरित करवाई से थाना आईटीआई क्षेत्र में पशु क्रूरता करने वाले 09 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ????????आम के बाग में 7 बंदरों को जहर देकर मारने की निर्मम घटना को दिया था अंजाम

उधमसिंहनगर पुलिस की त्वरित करवाई से थाना आईटीआई क्षेत्र में पशु क्रूरता करने वाले 09 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

????????आम के बाग में बंदरों को जहर देकर मारने की निर्मम घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार

???????? अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तथा जरूरत पड़ने पर गुंडा एक्ट की करवाई भी अमल में ली जाएगी।

????????उधम सिंह नगर पुलिस की तत्वरित कार्यवाही की आम जन मानस द्वारा की गई सराहना।

थाना आईटीआई में सूचना प्राप्त हुई कि जैतपुर घोसी में आम के बाग में देखरेख करने वालों द्वारा बन्दरो को जहर देकर मार दिया गया है, जिससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है । सूचना पर थाना आईटीआई पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा तो घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित थी । आम के बाग में जाकर तलाश करने पर *आम के पेड़ों व झाड़ियों के नीचे से 07 वन्य जीवों (बंदरों) के शव बरामद हुए ।* वन्य जीवों (बंदरों) के मृत शवों को कब्जे पुलिस में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय काशीपुर भिजवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । घटनाक्रम के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में *एफआईआर नं0 153/23 धारा 295(क) आईपीसी व 11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 9/51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम बनाम जान मौहम्मद आदि उपरोक्त 09 नफर पंजीकृत किया गया ।*

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. छोटे खाँ पुत्र ताहिर खाँ निवासी दुन्का ,
2.इमरान पुत्र इकरार निवासी दुन्का ,

3.अफजाल पुत्र नवी हसन निवासी दुन्का ,
4.अनवार पुत्र हमीद निवासी दुन्का, 5.इकरार शाह पुत्र अबरार शाह निवासी दुन्का,
6.नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी दुन्का
7.मुबारिक पुत्र जमील अहमद निवासी दुन्का
8.मौहम्मद पुत्र शेर मौहम्मद निवासी दुनका
9.इमामउद्दीन पुत्र सफी अहमद निवासी चचैट ,

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]