अल्मोड़ा में रहस्यमयी मौतों से सनसनी: सड़क किनारे खड़ी पिकअप से दो अज्ञात शव बरामद, इलाके में दहशत।

अल्मोड़ा में रहस्यमयी मौतों से सनसनी: सड़क किनारे खड़ी पिकअप से दो अज्ञात शव बरामद, इलाके में दहशत।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनल इलाके में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन के केबिन से दो अज्ञात व्यक्तियों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में पंजीकृत बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में पड़े देखा। आशंका होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भिकियासैंण पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि जैनल क्षेत्र में भिकियासैंण से करीब पांच किलोमीटर दूर पिकअप वाहन संख्या UP20 CT 0048 बीती रात लगभग तीन बजे से खड़ी थी। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे ग्रामीणों ने जब वाहन के केबिन में झांककर देखा तो दो युवक अचेत अवस्था में पड़े मिले।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वाहन से गेहूं के कट्टे और नकदी बरामद
जांच के दौरान पिकअप वाहन के भीतर दो कट्टों में गेहूं बरामद हुआ है। वहीं, तलाशी में मृतकों की जेब से करीब 52 हजार रुपये नकद मिले हैं, लेकिन किसी के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस के अनुसार मृतकों की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी लोकेश नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा वाहन को सीज कर दिया गया है।

इलाके में दहशत, कई पहलुओं से जांच
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और आशंका का माहौल बना हुआ है। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]