खटीमा यौन शोषण मामला: फरार डॉक्टर के घर यूपी पुलिस का छापा, कुर्की नोटिस चस्पा,फरार डॉ पर 50 हजार का इनाम घोषित।

खटीमा यौन शोषण मामला: फरार डॉक्टर के घर यूपी पुलिस का छापा, कुर्की नोटिस चस्पा,फरार डॉ पर 50 हजार का इनाम घोषित।

खटीमा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के निलंबित रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज मलिक की तलाश में यूपी पुलिस की टीम मंगलवार को उत्तराखंड के खटीमा पहुंची। यहां पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से वार्ड नंबर-14 स्थित आरोपी के किराए के मकान पर छापा मारकर न्यायालय के आदेश पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

लखनऊ पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर आगरा निवासी एक महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण, गर्भपात कराने, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण का दबाव बनाने के गंभीर आरोपों में फरार चल रहा है। आरोपी पर दो महिला डॉक्टरों के साथ दुष्कर्म के आरोप भी दर्ज हैं।

50 हजार का इनामी आरोपी अब भी फरार
पीड़िता की तहरीर पर लखनऊ के चौक कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है। यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

खटीमा में घर पर ताला, धारा 82 के तहत कार्रवाई
7 जनवरी को यूपी पुलिस की टीम उत्तराखंड पहुंची और खटीमा में आरोपी के किराए के घर पर दबिश दी, लेकिन मकान पर ताला लटका मिला। इसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार धारा 82 के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस ने नोटिस चस्पा करने से पहले आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दी।

पीलीभीत में भी दी गई दबिश
लखनऊ चौक कोतवाली के उपनिरीक्षक विक्रांत शिंघाल और आरक्षी विक्रम सिंह कार्रवाई के लिए खटीमा पहुंचे थे। आरोपी का मूल निवास पीलीभीत जिले के न्यूरिया क्षेत्र में बताया जा रहा है, जहां पुलिस टीम ने दबिश दी है। वहीं, खटीमा में आरोपी के माता-पिता किराए के कमरे में रह रहे हैं।

KGMU से निलंबन, कैंपस एंट्री बैन
24 दिसंबर 2025 को एफआईआर दर्ज होने के बाद KGMU प्रशासन ने आंतरिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया था और कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। विशाखा कमेटी की जांच में भी आरोपी को दोषी पाया गया है।

पीड़िता ने CM योगी से की मुलाकात
पीड़ित महिला डॉक्टर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई थी। मुख्यमंत्री ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

गंभीर आरोप
पीड़िता ने आरोपी पर पहली शादी की बात छिपाने
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
लगातार ब्लैकमेलिंग
धर्म बदलकर शादी का दबाव जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

फिलहाल, यूपी पुलिस आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जल्द कार्रवाई का दावा कर रही है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]