मोबाइल टावर के नाम पर 60 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश, STF ने राजस्थान से शातिर आरोपी दबोचा उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, 5 साल से चल रही ठगी का भंडाफोड़।

मोबाइल टावर के नाम पर 60 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश, STF ने राजस्थान से शातिर आरोपी दबोचा
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, 5 साल से चल रही ठगी का भंडाफोड़।

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साइबर थाना देहरादून ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 60 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को भरतपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूप सिंह उर्फ कल्ला (33 वर्ष) निवासी ग्राम हरिनगर, थाना गहनौली मोड़, जनपद भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है।

🔴 2020 से 2025 तक चलता रहा ठगी का खेल
STF के अनुसार, हरिद्वार जनपद निवासी पीड़ित को वर्ष 2020 से 2025 के बीच अज्ञात साइबर अपराधियों ने खुद को HFCL कंपनी का अधिकारी बताकर झांसे में लिया।
फर्जी ई-मेल आईडी hfcl.gov@gmail.com से कूटरचित दस्तावेज भेजे गए और मोबाइल टावर/डीलरशिप दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी फीस के बहाने कुल ₹60 लाख ठग लिए गए।

पीड़ित की शिकायत पर मार्च 2025 में साइबर थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया।
🕵️ 33 लाख रुपये एक ही खाते में, यहीं से खुला राज
STF द्वारा बैंक खातों, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप और ई-मेल डेटा का विश्लेषण करने पर सामने आया कि ठगी की रकम 5 अलग-अलग खातों में भेजी गई थी।
सबसे अधिक ₹33 लाख की राशि एक्सिस बैंक, भरतपुर के खाते में ट्रांसफर हुई, जहां से ATM के जरिए अलग-अलग स्थानों पर निकासी की गई।
CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

🧾 बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से:
📱 वीवो कंपनी का मोबाइल फोन
📞 एक्सिस बैंक खाते से जुड़ा जियो सिम कार्ड
💳 एक्सिस बैंक का ATM कार्ड
📘 पासबुक व चेकबुक
🪪 सीनियर सिटीजन कार्ड
बरामद किए गए हैं। सभी साक्ष्यों को सील कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

⚠️ ऐसे करता था ठगी
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह राजस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें साइबर गिरोह को उपलब्ध कराता था।
खातों में ठगी की रकम आने के बाद ATM से नकद निकालकर गिरोह को पहुंचाई जाती थी।
👮 वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड – दीपम सेठ (IPS), IG साइबर/STF – निलेश आनंद भरणे (IPS)
के निर्देशन एवं, SSP STF – नवनीत सिंह (IPS), ASP –  कुश मिश्रा (IPS)के निकट पर्यवेक्षण में की गई।

🚨 STF की जनता से अपील
अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल न उठाएं
खुद को पुलिस, CBI, ED बताकर डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाने वालों से न घबराएं कोई भी एजेंसी ऑनलाइन गिरफ्तार नहीं करती

YouTube लाइक, Telegram निवेश, डबल मनी स्कीम से दूर रहें। Google पर कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें
💡 ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज और CM धामी, बड़ी घोषणाओं के साथ कृषि मेला शुरु, कृषि मेले में दिखा ज़मीन से जुड़ाव: केंद्रीय मंत्री व सीएम ने ओखली में कूटा धान।