हल्द्वानी में पत्रकार पर जानलेवा हमला! अतिक्रमण की रिपोर्टिंग कर रहे रिपोर्टर को बदमाशों ने नहर में फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार। देखिए वीडियो

हल्द्वानी में पत्रकार पर जानलेवा हमला! अतिक्रमण की रिपोर्टिंग कर रहे रिपोर्टर को बदमाशों ने नहर में फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार। देखिए वीडियो

हल्द्वानी (नैनीताल): अतिक्रमण की सच्चाई उजागर करना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक पत्रकार पर बदमाशों ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब पत्रकार सरकारी सिंचाई विभाग की नहर पर हो रहे अतिक्रमण की लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था। हमलावरों ने पहले रिपोर्टर के साथ मारपीट की और फिर उसे नहर में धक्का दे दिया।

💥 लाइव रिपोर्टिंग के दौरान हमला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम मुखानी थाना क्षेत्र में निजी न्यूज चैनल के पत्रकार दीपक अधिकारी ऊंचा पुल स्थित नहर पर अतिक्रमण की खबर कवर करने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने कैमरा ऑन कर रिपोर्टिंग शुरू की, मौके पर पहुंचे दो युवकों ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। विवाद बढ़ा तो दोनों हमलावरों ने पत्रकार पर हमला बोल दिया और बुरी तरह पीटने के बाद 10 फीट गहरी नहर में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पत्रकार को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल अवस्था में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

🚨 पुलिस हरकत में, दो आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया—

“पत्रकार के साथ मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

⚠️ पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने हल्द्वानी ही नहीं, पूरे पत्रकार समुदाय को झकझोर दिया है। कुछ ही दिन पहले शहर में एक और पत्रकार से मारपीट की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पत्रकार सुरक्षा कानून की जरूरत पर फिर से बहस छेड़ दी है।

स्थानीय पत्रकार संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]