जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य की पत्नी का का हुआ निधन

जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य की पत्नी का का हुआ निधन।

खटीमा। जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी  का आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। समाचार सुनते ही बड़ी संख्या में जनप्रतिधियों व स्थानीय लोग उनके आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य की पत्नी रंजना मौर्य का मंगलवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। रंजना कुछ दिनों से अस्वस्थ्य थी। शव देर शाम उनके आवास पहुंचा।जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। क्षेत्र में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।  उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग अजय मौर्य के आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

देर शाम नौसर परवीन नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सांत्वना देने वालों में पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र राणा, ग्राम प्रधान शोभनाथ मौर्य, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश भट्ट, भाजपा नेता भुवन जोशी, कपिल अग्रवाल, अंजू देवी, नीता सक्सेना, बलदेव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]