चौखुटिया अस्पताल को मिली बड़ी स्वास्थ्य सौगात — 30 से बढ़कर 50 बेड का बनेगा उप जिला अस्पताल, मुख्यमंत्री धामी ने की ये घोषणा

चौखुटिया अस्पताल को मिली बड़ी स्वास्थ्य सौगात — 30 से बढ़कर 50 बेड का बनेगा उप जिला अस्पताल, मुख्यमंत्री धामी ने की ये घोषणा।

चौखुटिया को मिली बड़ी स्वास्थ्य सौगात — 30 बेड से बढ़कर 50 बेड का अस्पताल बनेगा

सीएम धामी ने की घोषणा — डिजिटल एक्स-रे मशीन भी की जाएगी उपलब्ध

उप जिला चिकित्सालय चौखुटिया के निर्माण कार्यों में आएगी तेजी — कृषक विपणन परिषद को सौंपी जिम्मेदारी

चौखुटिया के अस्पताल का विस्तार — स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से विस्तारित कर 50 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पहाड़ के लोगों को बेहतर उपचार के लिए बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े। इसी क्रम में चौखुटिया अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। चौखुटिया अस्पताल के विस्तार से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों निवासियों को भी बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि चौखुटिया उप जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे निर्माण कार्यों की गति तेज होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इस दिशा में व्यापक सुधारात्मक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर किसान मंच उत्तराखंड ने सरकार से ‘राइट टू हेल्थ बिल’ विधानसभा में लाने की मांग की है। मंच का कहना है कि मुफ्त स्वास्थ्य सेवा हर नागरिक का अधिकार है। मंच ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द इस पर कार्रवाई नहीं की, तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

चौखुटिया अस्पताल के विस्तार की यह घोषणा पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]