डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी को फिर मिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार, डायनेस्टी ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता का लहराया परचम।
खटीमा ( उधम सिंह नगर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नानूरखेड़ा स्थित एससीईआरटी ऑडिटोरियम में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 75 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यालयों के तीन-तीन प्रधानाचार्यों के साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 50-50 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया। छिनकी फार्म स्थित डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। विद्यालय को शैक्षिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट परीक्षाफल हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान देहरादून नानूरखेड़ा स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी ऑडिटोरियम ) में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, शिक्षा महानिदेशक श्रीमती दीप्ति सिंह सहित शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने इस उपलब्धि को अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। वर्ष 2019 में भी विद्यालय को मुख्यमंत्री ट्रॉफी व पाँच लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया था।
विद्यालय की निदेशक श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु और एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर , सुरेंद्र रावत, अशोक जोशी, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, रमेश जोशी, प्रमोद कुमार तलनिया, विजय कुमार, पूरन पांडेय, श्रीमती बबीता गहतोड़ी, गिरीश जोशी व समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी तथा भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने का संकल्प दोहराया।