टनकपुर में SOG ने जुआ कारोबार करने वालों पर कसा शिकंजा, जुआ खेलते 6 लोगों को किया गिरफ्तार, ₹21,900 नकदी व 6 मोबाइल बरामद।

टनकपुर में SOG ने जुआ कारोबार करने वालों पर कसा शिकंजा, जुआ खेलते 6 लोगों को किया गिरफ्तार, ₹21,900 नकदी व 6 मोबाइल बरामद।

 

प्रतीकात्मक फोटो

टनकपुर। पुलिस की सख़्त निगरानी और सतर्क कार्रवाई के तहत टनकपुर में जुआ कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा गया। शुक्रवार 19 सितम्बर को क्षेत्राधिकारी टनकपुर सुश्री वंदना वर्मा के निर्देशन और एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने टनकपुर पुलिस टीम के साथ पिथौरागढ़ चुंगी के पास स्थित उत्तराखंड ढाबे में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान छह अभियुक्तों को मौके पर ही जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी आलम निवासी वार्ड नंबर 6 टनकपुर मौके से फरार हो गया।

👉 बरामदगी

₹21,900 नकद, 52 पत्ते ताश, 06 मोबाइल फोन

👉 गिरफ्तार अभियुक्त

1. भूपेन्द्र सिंह शाही पुत्र भुप्पी उर्फ गणेश शाही,  धर्मेन्द्र प्रसाद पुत्र नरेन्द्र प्रसाद,. मनोज सिंह पुत्र रमेश सिंह,  शनी पुत्र रंजीत यादव,  देव चन्द पुत्र शेर बहादूर चन्द , मनोज गड़कोटी पुत्र बलदेव गड़कोटी एक अन्य आरोपी आलम, निवासी वार्ड नंबर 6, टनकपुर मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना टनकपुर में FIR संख्या-102/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

📌 गिरफ़्तारी टीम

उ0नि0 कमलेश भट्ट, प्रभारी एसओजी चम्पावत, का० नासिर हुसैन (SOG), का० कुलदीप सिंह (SOG), AdSI कुशल नगरकोटी (थाना टनकपुर),HC कैलाश चौसाली, HC भूपेन्द्र

🔹 पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कस्बा टनकपुर में लंबे समय से आलम जुआ कारोबार चला रहा है, जो जुआ खेलने के लिए जगह और व्यक्ति उपलब्ध कराने पर प्रति व्यक्ति पैसा वसूलता है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big breaking :-मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम, राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टप्स को मान्यता देते हुए अत्याधुनिक 15 इंक्यूबेटर स्थापित किये।उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए युवा_ सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”