बनबसा क्षेत्र में भू-कटाव और जलभराव पर डीएम की सख्त निगरानी, डीएम मनीष कुमार व एसपी अजय गणपति ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण।

चम्पावत, 02 सितम्बर । लगातार हो रही बारिश से बनबसा क्षेत्र में बाढ़ और भू-कटाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने देवीपुरा, गुदमी और आनंदपुर पहुँचकर ग्रामीणों से संवाद किया और समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हुड्डी नदी में हो रहे तेज भू-कटाव का भी निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने जगबुड़ा पुल और पचपकरिया की स्थिति का भी बारीकी से निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी आकाश जोशी को प्रभावित इलाकों में तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जनहानि रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ त्वरित कार्रवाई करें। जरूरत पड़ने पर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों और राहत शिविरों में स्थानांतरित किया जाए। राजस्व विभाग को उन्होंने राहत शिविरों की तैयारियों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, SDRF और NDRF की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार चौकसी बरती जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।


निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार सहित पुलिस, सिंचाई, विद्युत, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





