केदारनाथ से ऊपर चोराबाड़ी ताल के पास मिला नर कंकाल, पास में था तेलंगाना के युवक का निजी विश्वविद्यालय द्वारा जारी आईडी कार्ड, टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को अपने कब्जे में लिया।
kedarnath News: केदारनाथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना मिली कि चोराबाड़ी क्षेत्र में ताल के पास कंकाल पड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को अपने कब्जे में लिया।
केदारनाथ से चार किमी ऊपर चोराबाड़ी ताल के पास मंगलवार को एक नर कंकाल मिला है। कंकाल काफी पुराना है। यात्रा मैनेजमैंट फोर्स कंकाल को अपने कब्जे में लेकर केदारनाथ ले गई। बुधवार को पुलिस की कार्रवाई के बाद इसे अन्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा जाएगा।मंगवार को दोपहर बाद केदारनाथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना मिली कि चोराबाड़ी क्षेत्र में ताल के पास कंकाल पड़ा है। सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नवजोत सिंह यात्रा मैनेजमैंट फोर्स के जवानों के साथ चोराबाड़ी पहुंचे और कंकाल को एकत्रित किया गया।
कंकाल के समीप एक आईडी कार्ड भी मिला है, जो नोमुल रिश्वंत केयर ऑफ नोमुल गणेश, इब्राहिमपटनम, मंडल राजेश्वर रावपेट, करीमनगर, तेलंगना का निवासी है। आईडी कार्ड लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का है, जो 2022 का है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कंकाल को एकत्रित कर देर शाम को केदारनाथ लाया गया है, जहां पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है।
कंकाल की स्थिति देखकर लग रहा है कि यह कम से कम दो से तीन माह पुराना है। उन्होंने बताया कि मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दे दी गई है।