श्रीनगर गढ़वाल: जितेंद्र नेगी आत्महत्या मामले में अंतिम संस्कार से पहले बवाल, ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर पुल पर जाम, आरोपी हिमांशु चमोली गिरफ्तार।

श्रीनगर गढ़वाल: जितेंद्र नेगी आत्महत्या मामले में अंतिम संस्कार से पहले बवाल, ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर पुल पर जाम, आरोपी हिमांशु चमोली गिरफ्तार।

उत्तराखंड के पौड़ी के तलसारी गांव के 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने बीते गुरुवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को जितेंद्र का शव अंतिम संस्कार के लिए तलसारी से बिलकेदार स्थित पैतृक घाट लाया गया। इस दौरान परिजनों और स्थानीय लोगों ने कीर्तिनगर पुल के छोर पर बद्रीनाथ राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मुख्य आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।

जितेंद्र की अंत्येष्टि से पहले बवाल
पौड़ी पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। शुक्रवार को पैतृक घाट से कुछ मीटर की दूरी पर जितेंद्र की अंत्येष्टि से पहले बवाल हो गया।

बिलकेदार श्रीनगर मोटर मार्ग पर शव को रोककर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हिमांशु समेत अन्य आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई और जितेंद्र की अंत्येष्टि करने से मना कर दिया।

राजमार्ग पर कीर्तिनगर पुल पर परिजन, यूकेडी व स्थानीय लोग धरने की जिद पर अड़ गए। उन्‍होंने ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कीर्तिनगर पुल पर जाम लगा दिया। टिहरी व पौड़ी पुलिस मौके पर मौजूद रही।

जितेंद्र आत्महत्या मामला में परिजनों ने किया चक्का जाम, आरोपी को फांसी दिलाने की कर रहे मांग
उत्तराखंड के श्रीनगर में जितेंद्र आत्महत्या मामले में परिजनों और स्थानीय लोगों ने कीर्तिनगर में चक्का जाम किया। मुख्य आरोपी भाजपा नेता हिमांशु चमोली को फांसी की मांग की जा रही है। पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया।

वायरल वीडियो से शुरू हुई जांच
मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। परिजनों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी को सजा नहीं मिलती या उसे उनके हवाले नहीं किया जाता, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

परिजनों का आरोप
जितेंद्र की बहन पूनम ने बताया कि हिमांशु चमोली उनके भाई को लगातार प्रताड़ित करता था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने भाई को खोया है, मुझे उसके लिए इंसाफ चाहिए।’ पूनम ने यह भी बताया कि जितेंद्र ने गिरगांव में डंपिंग कूड़े को लेकर लड़ाई लड़ी थी, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया, जिसके बाद से वह और अधिक तनाव में था। गुरुवार को जितेंद्र ने पेट्रोल भराने के लिए पैसे भेजने को लेकर आखिरी कॉल किया था, जिसके बाद वह दो दोस्तों के साथ गांव की ओर निकल गया और आत्महत्या कर ली।

स्थानीय लोगों का गुस्सा
चक्का जाम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि भाजपा शासन में जघन्य अपराध चरम पर हैं। उन्होंने अंकिता हत्याकांड और जितेंद्र आत्महत्या मामले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता पर सवाल उठाए।

घटना स्थल पर पहुंची उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी हिमांशु चमोली को सौंपने या फांसी की सजा सुनिश्चित करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी और कीर्तिनगर पुलिस मौके पर मौजूद रही। पुलिस और प्रशासन यातायात को सुचारु रखने और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा रहा, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर लिखित आश्वासन की मांग पर डटे रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।