बनबसा- भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एस एस बी ने की बड़ी कार्रवाई, ₹11 लाख भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार।
बनबसा₹ चम्पावत) भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल (SSB) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एसएसबी के जवानों ने ₹11 लाख की भारतीय मुद्रा के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त 2025 को बनबसा सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी का एक दल अपनी नियमित ड्यूटी पर था। इसी दौरान एक नेपाली नागरिक हरी बहादुर (उम्र 49 वर्ष), पुत्र डाल बहादुर, निवासी ग्राम बजांग, जिला कलाली धन्गरी, नेपाल भारत से नेपाल जाने के लिए सीमा पर पहुंचा। जवानों को उस पर संदेह हुआ, और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से ₹11,00,000 की भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में हरी बहादुर ने बताया कि वह दिल्ली के कप्सेरा बॉर्डर क्षेत्र में चिकन की दुकान चलाता है। लेकिन जब उससे इतनी बड़ी रकम से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी संतोषजनक दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
एसएसबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त रकम जब्त की और आरोपी को सीज़र मेमो के साथ बनबसा कस्टम विभाग को सौंप दिया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक लाल चंद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जयपाल, आरक्षी प्रियंका कुमारी, मुकेश कुमार, नेहा और अन्य जवानों की अहम भूमिका रही।
यह कार्रवाई सीमा क्षेत्र में एसएसबी की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो तस्करी, अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार सक्रिय है।