डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र आदित्य गुप्ता ने IISER परीक्षा पास कर रचा कीर्तिमान, ऑल इंडिया में प्राप्त की 1661वीं रैंक, छात्र की सफलता से विद्यालय व क्षेत्र हुआ गौरवान्वित।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) । डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, छिनकी फॉर्म खटीमा के पूर्व छात्र आदित्य गुप्ता ने IISER (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम पूरे गर्व के साथ रोशन किया है। आदित्य ने इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में ऑल इंडिया 1661वीं रैंक हासिल की है, जो उनके कठिन परिश्रम, लगन और उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण है।
आदित्य अब देश के शीर्ष विज्ञान संस्थानों में से एक में अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे, जहां वे विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में अपने कौशल और ज्ञान को और अधिक निखार पाएंगे।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने छात्र व उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। आदित्य की यह सफलता निश्चित ही अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी। IISER जैसे संस्थान में अध्ययन करना एक अनमोल अवसर है, जहां छात्र को शोध और नवाचार के सर्वोत्तम साधन उपलब्ध होते हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बलवंत ऐरी, योगेश सोरारी, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, सचिन तिवारी, अशोक जोशी, शिल्पा सक्सेना, हेमलता बोरा, ऊषा भट्ट, ऊषा चौसाली, लिंसी त्यागी, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, प्रमोद कुमार, कल्पना चंद, भरत बिष्ट सहित समस्त विद्यालय परिवार ने आदित्य को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय परिवार को विश्वास है कि आदित्य गुप्ता भविष्य में एक सफल वैज्ञानिक बनकर समाज व देश का नाम रोशन करेंगे।