बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चम्पावत जनपद के बनबसा स्थित चूनाभट्टा क्षेत्र पहुँचे। इस दौरान उन्होंने दुखद घटनाओं में अपने स्वजनों को खो चुके परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री धामी ने श्री मुकेश पाल के 19 वर्षीय पुत्र तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक जताया और उनके आवास पर पहुँचकर शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल प्रदान करने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने परिजनों के साथ कुछ समय व्यतीत करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री की यह संवेदनशीलता एक बार फिर उनके जनसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण को दर्शाती है।