भीषण सड़क हादसा- चेक पोस्ट पर ट्राले से टकराई कार, कार सवार चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत;फायर सर्विस यूनिट टीम द्वारा दरवाजा काटकर निकाले गए शव।

भीषण सड़क हादसा- चेक पोस्ट पर ट्राले से टकराई कार, कार सवार चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत;फायर सर्विस यूनिट टीम द्वारा दरवाजा काटकर निकाले गए शव।

आशारोड़ी चेकपोस्ट पर हुए प्रातः हुए भीषण हादसे में कार सवार चार की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल गया। घायल को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक हरियाणा के बताया जा रहे हैं।

देहरादून:राजधानी देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।आज सुबह देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जा रहा है। कि तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार एक सीमेंट से लदे ट्राले में पीछे से जा घुसी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक गंभीर घायल का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार घटना प्रातः सवा तीन बजे की है। बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी।आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ट्राला चालक ने ब्रेक मारे जिसके कारण पीछे से आ रही हरियाणा नंबर की रिट्ज कार ट्राले के नीचे घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पिछली सीट पर बैठे तीन घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया लेकिन फ्रंट सीट पर बैठे दो व्यक्ति कार में ही फंस गये ।

जबकि घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है।मृतकों में अंकुश, पारस निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत हरियाणा अंकित, तहसील जुलाना, जींद हरियाणा और नवीन, रोहतक हरियाणा की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है।कि मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ट्राला को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक आफताब, निवासी शेखपुरा सहारनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।