उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी: प्रदेश में अगले 24 घंटे आंधी,बारिश_बिजली गिरने की संभावना, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी: प्रदेश में अगले 24 घंटे आंधी,बारिश_बिजली गिरने की संभावना , लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून:( उत्तराखंड ) प्रदेश में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने पहले ही 12 अप्रैल तक राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।वही शुक्रवार को तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि प्रदेश के कई जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं तथा गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

एसटीएफ की नशे के शौदगरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद, चालक को किया गिरफ्तार, एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

IMD के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, टिहरी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बादल और मध्यम वर्षा हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे स्थानीय लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा – जिस नाले में 15 दिन पहले पिता की डूबने से हुई थी मौत, बेटा भी वहीं डूबा; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता पुत्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।

यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए सलाह
पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वाले लोग मौसम अपडेट पर नजर रखें।नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोग अचानक आने वाली बाढ़ से सतर्क रहें।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिला पटवारी मोनिका का सहायक अनुज 4500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दाखिल खारिज के नाम पर मांगे थे रुपये।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।