दुखद सड़क हादसा – राज्य आंदोलनकारी मुंडेला की सड़क हादसे में हुई मौत, क्षेत्र में फैली शोक की लहर,बनबसा शारदा घाट में आज होगा अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री धामी ने फोन कर परिजनों को दी सांत्वना।
सीएम धामी ने की पीड़ित परिवार से फोन पर बात: राज्य आंदोलनकारी मुंडेला के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन कर सांत्वना दी।
दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। खटीमा के सरकारी अस्पताल में भी लोगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।
फाइल फोटो- गणेश मुड़ेला
खटीमा (उधम सिंह नगर )उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश मुडेला निवासी गौहर पटिया खटीमा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। खटीमा बाईपास पर दो बाइकों की भिड़ंत में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व क्षेत्रीय युवक समिति के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस नेता की मौत हो गई। कांग्रेस नेता गणेश मुंडेला 52 वर्ष पुत्र हर सिंह निवासी गौहर पटिया शुक्रवार रात लगभग 8 बजे बाइक से घर वापस जा रहे थे। कंजाबाग में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने चकरपुर गौहर पटिया आवास से शुक्रवार की देर शाम खटीमा को जा रहे गणेश मुडेला की बाइक में एक अन्य बाइक सवार ने चकरपुर पेहनिया बाईपास में नदन्ना गांव के पास जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में गणेश मुड़ेला गंभीर रूप से घायल हो गए,स्थानीय लोगो की सूचना पर 108 के माध्यम से उन्हें खटीमा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सको ने जांच उपरांत उन्हे मृत घोषित कर दिया।जबकि प्राप्त जानकारी अनुसार दूसरे बुडाबाग निवासी बाइक सवार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वही इस घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय में कांग्रेसियों का तांता लगा गया। मुंडेला छात्र राजनीति से ही राज्य आंदोलन से जुड़े थे। मुंडेला अपने पीछे पत्नी व एक बेटा व बेटी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उधर, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द जोशी,सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ,सतीश भट्ट, बॉबी राठौर रंदीप पोखरिया,नवीन बोरा ,किशन बिष्ट,किशन सिंह किन्ना, दया किशन कालोनी, योगू पुनेरा,आलोक गोयल,रमेश रौतेला,दिनेश ओली,जनार्दन ओली, जसविंदर सिंह पप्पू,अरविंद कुमार,विशाल चौहान,राहुल सक्सेना,जगत भंडारी,दिगंबर गुप्ता,नरेंद्र बिष्ट,सहित सैकड़ो लोग सरकारी अस्पताल में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने फोन पर परिजनों से वार्ता की
खटीमा। गणेश मुंडेला सामाजिक क्षेत्र व राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण समाज में काफी जाना पहचाना नाम थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर उनके परिजनों से वार्ता कर सांत्वना दी। भाजपा नेता नवीन बोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने उनके भांजे से फोन पर वार्ता कर परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa