उत्तराखंड एसटीएफ और किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 80 लाख की 262 ग्राम हेरोइन के साथ दो अंतर्राजीय नशा तस्कर किया गिरफ्तार।
🔶.STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पुनः नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार ।। जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 80 लाख रूपये की हेरोइन के साथ दो अंतर्राजीय नशा तस्कर गिरफ्तार।
🔶 STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा थाना किच्छा पुलिस के साथ मिलकर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद की गयी करीब 262 ग्राम अवैध हेरोइन की खेप।
उत्तराखंड एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) और किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 262 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त बरेली के रहने वाले हैं और बरेली से हेरोइन लेकर रुद्रपुर पहुंचे थे।
प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, पवन स्वरूप के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की देर शाम को थाना किच्छा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान आजाद नगर स्थित शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आए हैं, जो रायनवादा, बरेली का रहने वाला है। इसके अलावा पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
चमन बाबू (30) पुत्र नेम चंद, निवासी रायनवादा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली।
मोहम्मद शादाब अंसारी (23) पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी, निवासी मुंडिया जागीर, थाना देवरनियां, जिला बरेली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536
STF एंटी नार्कोटिक्स टीम -. निरीक्षक पावन स्वरुप
. SI विपिन चंद्र जोशी ,. SI विनोद चंद्र जोशी, . ASI जगवीर शरण ,. HC मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान. आरक्षी इसरार अहमद ,आरक्षी मोहित जोशी
थाना किच्छा पुलिस टीम
1- SI हेम चन्द्र तिवारी
2- आरक्षी उमेश सिंह

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa