उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पीएम श्री अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में किया आयोजन, मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों से वर्चुअल किया संवाद।

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पीएम श्री अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में किया आयोजन, मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों से वर्चुअल किया संवाद।

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) पीएम श्री अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के बच्चों के लिए एक विज्ञान कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यशाला में शिवालिक चाइल्ड साइंस फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान को समझाया गया। सेमिनार में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आलोक सिंह के द्वारा विज्ञान पर विशेष चर्चा की गई और विज्ञान पढ़ने के बाद हम किस क्षेत्र में जा सकते हैं इस पर भी बच्चों को बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रामेंद्र कुमार कटियार व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार पांडे, लायंस क्लब सिटी अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय, बाल वैज्ञानिक सिद्धि गुप्ता, हर्षदीप कौर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वय नरेंद्र सिंह रौतेला ने किया।

कार्यक्रम में देहरादून में चल रहे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला समन्वयक नरेंद्र सिंह रौतेला व बच्चों से वर्चुअल संवाद किया गया और विज्ञान की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

खटीमा क्षेत्र में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग की गई छात्रा सिद्धि गुप्ता और जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हर्षदीप कौर को सम्मानित किया गया।

इस दौरान ललित जोशी, संतोष कुमार, नीरज, पिंकी सिंह, सुनील, मीनू खेतवाल, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आलोक, दिव्य प्रकाश जोशी, डॉ. हेमलता पाठक, आलोक सिंह, हरमिक सिंह, जगदीश शर्मा, मनोज धामी, नम्रता तिवारी, डॉ. बीपी पंत, हिमांशु तिवारी, सुमित जोशी, प्रमोद कुमार पांडे, नरेश चंद पांडे, केडी जोशी, नोजगे स्कूल के प्रधानाचार्य आरिज अल्वी आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।