World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

मुख्यमंत्री धामी के खटीमा पहुँचने पर ढ़ोल-नगाड़ो के साथ जन समुदाय ने किया भव्य स्वागत, सीएम बोले खटीमा ने पहली बार विधानसभा भेजा था, चुनाव में हार से संबंधों पर फर्क नहीं पड़ता, -मैं कहीं भी रहूं, खटीमा की सोचता हूं, दून के बाद सबसे ज्यादा प्रवास यहीं रहा।

मुख्यमंत्री धामी के खटीमा पहुँचने पर ढ़ोल-नगाड़ो के साथ जन समुदाय ने किया भव्य स्वागत, सीएम बोले खटीमा ने पहली बार विधानसभा भेजा था, चुनाव में हार से संबंधों पर फर्क नहीं पड़ता, -मैं कहीं भी रहूं, खटीमा की सोचता हूं, दून के बाद सबसे ज्यादा प्रवास यहीं रहा।

मुख्यमंत्री के रोड शो दौरान सड़कों पर जगह -जगह जनता व विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा, फूल-मलाओं व पारम्परिक वेशभूषा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

सीएम ने 337.17 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास।

विधानसभा चुनाव का वोट नगरा तराई में डालूंगाः धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह अगले विधानसभा चुनाव में भी वोट नगरा तराई में ही डालेंगे। वह भले ही कहीं से विधायक रहें, उनका वोट हमेशा नगरा में ही पड़ेगा।

मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जनता 11 बजे से शाम पांच बजे तक डटी रही।

 

खटीमा,( उधम सिंह नगर )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह अगले विधानसभा चुनाव में अपना वोट नगरा तराई में ही डालेंगे। भले ही वह कहीं से विधायक रहें, लेकिन मतदाता हमेशा नगरा तराई के ही रहेंगे। खटीमा के लोगों ने उन्हें 2012 में पहली बार चुनकर विधानसभा भेजा। चुनाव में हार से संबंधों पर फर्क नहीं पड़ता। कहा, वह जहां भी रहें पर खटीमा के बारे में हमेशा सोचते हैं। मुख्यमंत्री काल में उन्होंने देहरादून के बाद अगर सबसे ज्यादा कहीं समय बिताया है तो वह खटीमा ही है।

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को थारू राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में नगर पालिका की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि खटीमा मेरी कर्मभूमि रही है और आप सभी मेरे परिवार के ही सदस्य हैं, इसलिए जब भी मुझे आपके बीच आने का सुअवसर प्राप्त होता है, मुझे अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि आज आप सभी ने मेरा अभिनंदन किया परंतु जिस प्रकार से आप सभी ने निकाय चुनावों में खटीमा में भाजपा का परचम लहराया है, उसके लिए मैं, नहीं बल्कि आप सभी अभिनंदन के हकदार है। उन्होंने कहा कि खटीमा नगर पालिका में सभासदों से लेकर अध्यक्ष पद तक के चुनाव में भाजपा का कमल खिलाने के लिए मैं, आप सभी का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करता हूँ।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में आप लोगों ने ही मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर पहली बार विधायक के रूप में विधानसभा भेजा था, तब से लेकर अब तक, मैं, कहीं भी रहूँ, मैंने सदैव खटीमा के विकास के बारे में ही सोचा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये सोचते होंगे कि यहाँ से एक बार पराजित होने के बाद मैं, यहाँ के लोगों से नाराज़ होऊँगा, या मैं यहाँ के लोगों को भूल जाऊँगा, ऐसा नहीं है। परंतु मैं, आज आप सभी से ये कहना चाहता हूं कि चुनावी राजनीति में जीत-हार लगी रहती है पर आपके और मेरे बीच जो आपसी प्रेम और अपनत्व की भावना है, वो कभी नहीं बदल सकती। श्री धामी ने कहा कि आप लोग कल भी मेरे लिए मेरे परिवार की तरह थे, आज भी हैं, और कल भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी इस बात के साक्षी हैं कि मैं, सदैव खटीमा के चहुंमुखी विकास और जन-जन के कल्याण हेतु प्रयासरत रहा हूँ।

धामी बोले, चुनाव की राजनीति में हार-जीत लगी रहती है। हार से उनके और यहां की जनता से संबंधों पर फर्क नहीं पड़ता है। परस्पर प्रेम की भावना हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि वह कहीं के भी विधायक हों लेकिन वह वोटर हमेशा नगरा तराई गांव के ही रहेंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी यहीं मतदान किया और अगले विधानसभा में भी यहीं वोट डालेंगे। सीएम धामी ने अपनी बात में खटीमा के लोगों से अपनी आत्मीयता को बेहद सहज भाव में व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जहां एक ओर शहरों से लेकर सुदूर सीमावर्ती पर्वतीय गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि, बागवानी, सुगन्धित पौधों एवं फूलों की खेती आदि को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना जैसी अनेकों योजनाएं लागू कर स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच कोई भाषण देने नहीं आया हूं, बल्कि मैं, हमेशा की तरह आज भी आप सभी परिवारजनों के बीच अपने हृदय की बात करने आया हूँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ करोड़ों रूपए की लागत से नए बस स्टैंड का निर्माण करवाना हो, नई सड़कों और पुलों का निर्माण करवाना हो, 100 बेड के अस्पताल के नए परिसर का संचालन हो या फिर हमारे जनजातीय समुदाय के बच्चों के लिए आधुनिक एकलव्य विद्यालय का सपना साकार करना हो… मैंने, इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। श्री धामी ने अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कि मुझे अपनी युवावस्था में वो दिन याद है जब मैं, इसी खटीमा की धरती से पढ़ने के लिए लखनऊ जा रहा था, मन उदास था पर चूंकि आगे पढ़ना था इसलिए जाना पड़ा, यही कारण है कि मैंने हमेशा खटीमा में शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित नए-नए कार्य प्रारंभ करने का प्रयास किया है।

 

उन्होंने कहा कि यहां आईटीआई और पॉलीटैक्निक कॉलेजों हेतु नए भवनों का निर्माण करने के साथ राजकीय महाविद्यालय खटीमा में एमकॉम और एमएससी की कक्षाएं भी प्रारंभ करवाई गई हैं। इतना ही नहीं, हमने 16 करोड़ रुपए की लागत से यहाँ चकरपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण किया है, जहां हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। श्री धामी ने कहा कि अब इस स्टेडियम में न केवल हमारे क्षेत्र के युवाओं को अभ्यास करने हेतु उच्च स्तरीय सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को यहां पर बनाए गए हॉस्टल में रहने की सुविधा भी मिलेगी।
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खटीमा के साथ ही, हम पूरे उधमसिंह नगर जनपद में कई ऐतिहासिक विकास परियोजनाएँ संचालित कर रहे हैं। आज जहां एक ओर जनपद के किच्छा में करोड़ों की लागत से एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आदरणीय मोदी जी की सरकार द्वारा खुरपिया में एक स्मार्ट औद्योगिक नगर विकसित करने की प्रक्रिया भी गतिमान है।

 

उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक नगर के स्थापित होने से न केवल उधम सिंह नगर बल्कि पूरे उत्तराखंड के हज़ारों लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही, पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत रूद्रपुर के बागवाला गाँव में 1872 ई.डब्ल्यू.एस. आवासों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जनपद के टनकपुर और काशीपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अगर मैं, खटीमा एवं उधमसिंह नगर जनपद में किए गए सभी विकास कार्यों का नाम लूंगा तो यहां सुबह से शाम हो जाएगी पर मैं, इतना अवश्य कहना चाहूँगा कि इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं और आगे भी यहां के लिए कार्य करते रहेंगे। श्री धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि निकाय चुनाव की भाँति आगे भी हमें आप सभी का सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश का साथ ही खटीमा का चहुँमुखी विकास किया व निरंतर आगे भी विकास कि गंगा बहा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष खटीमा के विकास हेतु 13 मांगो का प्रस्ताव रखा।

 

थारू इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी का फूल -मलाओं, पुष्प गुच्छो से भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने जिला विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि से 337.17लाख के तीन कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमें 183.77 लाख कि लागत से ग्राम कल्याणपुर, रुद्रपुर के प्रशासनिक क्षेत्र में लगभग 1.5 किमी में सड़क के दोनों ओर पाथ-वे निर्माण, 67.50 लाख की लागत से ग्राम कल्याणपुर, रुद्रपुर के प्रशासनिक क्षेत्र में लगभग 1.5 किमी स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य व 84.90 लाख की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया व कृषक लाभार्थियों को चेक वितरण व पर्यावरण मित्रो को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

 

यह सभासद रहे मंच पर मौजूद

सभासद स्मिता राना, गोकुल दत्त, रमेश चंद, गुलफसा, बसंती सामंत, दौलत सिह राना, रीना अंसारी, नफीस अहमद, मो. शरिफ, जीशान अहमद, असलम अंसारी, लक्ष्मण भंडारी, सिद्धांत सिंह, विश्वनाथ यादव, आशीष श्रीवास्तव, निशा देवी, प्रकाश शर्मा, मुकरजीत राना, दीपा धरियाल, द्रौपदी देवी रहे।

 

इस दौरान कार्यक्रम में विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, दीपक बाली, अध्यक्ष नगर पंचायत नानकमत्ता प्रेम सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, महामंत्री अमित नारंग, विवेक सक्सेना, भुवन भट्ट, जगदीश पाण्डे, विमला बिष्ट, बलवंत सिंह, जीवन सिंह धामी, मनोज बधावा, किशोर जोशी, राज्य आंदोलन कारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तिवारी,मोहिनी पोखरिया, रनदीप पोखरिया ,किशन सिंह किन्ना, किशन सिंह बिष्ट, पंकज सिंह, कपिल सामंत ,दिगम्बर कन्याल ,अंजू देवी ,बिमला बिष्ट, महेश राणा, जानकी गोस्वामी,राजेंद्र सिंह राणा ,गणेश जोशी, जगदीश पाण्डे, अनूपम शर्मा, नीलू गुप्ता, विमला मुंडेला, इंदिरा चंद, संतोष गौरव, सतीश भट्ट, राजपाल सिंह,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर Electronic पंकज उपाध्याय, एएसपी डॉ उत्तम सिंह नेगी सहित अनेक गणमान्य, सभासद भारी संख्या में जनता मौजूद थी।

——————————————

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]