पत्नी को दवा दिलाने जा रहे बाइक सवार दंपती को अनियंत्रित बस ने पीछे से मारी टक्कर ,पति की मौके पर हुई मौत ,पत्नी गंभीर रूप से घायल।
काशीपुर में पत्नी को दवा दिलाने जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दंपती घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, हादसे में पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना तब हुई जब दंपति पत्नी को दवा दिलाने जा रहे थे और तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा कलां निवासी मोहम्मद आसिफ हुसैन (45) और उनकी पत्नी रुखसाना के साथ हुआ। वे मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा के ग्राम अलियावाला में दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान ठाकुरद्वारा के ग्राम सरकड़ा के पास एक तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।
घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद आसिफ हुसैन को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी रुखसाना के दोनों कूल्हों, रीढ़ की हड्डी और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है।
परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा
मोहम्मद आसिफ हुसैन अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। वह अपने पीछे तीन बेटे शाहजाद (25), सादाब (20), सरफराज (18) और तीन बेटियों सानिया (18), मुस्कान (16), अरशिया (11) को छोड़ गए हैं। परिवार में शोक की लहर है।
यह ख़बर भी पढ़िये।
20 दिन पहले हुई थी बड़े बेटे की शादी
मोहम्मद आसिफ हुसैन ने बीते 4 फरवरी को अपने बड़े बेटे शाहजाद का निकाह मुरादाबाद में किया था। परिवार में खुशियों का माहौल था। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को तबाह कर दिया।
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया
यूपी पुलिस ने हादसे में शामिल बस को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa