भीषण सड़क हादसा- तेज़ रफ़्तार I20 कार का कहर ,डिवाइडर फांदकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार – बुलेट सवार ..3 युवतियां समेत 5 लोग घायल।

भीषण सड़क हादसा- तेज़ रफ़्तार I20 कार का कहर ,डिवाइडर फांदकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार – बुलेट सवार ..3 युवतियां समेत 5 लोग घायल।

देहरादून :कैंट की ओर से आ रही एक I20कार बेकाबू होकर #डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में एक #बुलेटसवार को चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बुलेट पूरी तरह टूट गई।

देहरादून: एक बार फिर से दून की सड़कों पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिले है. जहां कैंट की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से जा टकराई, फिर उसने दूसरी लेन पर एक बुलेट सवार को चपेट में ले लिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27300

हादसे में बुलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार चालक युवक के साथ ही उसके साथ सफर कर रही 3 युवतियां घायल हो गईं. बुलेट सवार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पूरे हादसे की जांच में जुट गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27313

हादसा ऐसे हुआ
मंगलवार शाम हुए इस हादसे में #कारचालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर फांदते हुए दूसरी दिशा में पहुंचकर पेड़ से टकरा गई। उसी दौरान दूसरी लेन से आ रहे #बुलेटचालक हरीश चमोली भी कार की चपेट में आ गए। हादसे में बुलेट चालक समेत कार में सवार तीनों युवतियां और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27282

इनोवा कार हादसे के बाद फिर बड़ा हादसा: बीती 11 नवंबर 2024 की रात ओएनजीसी चौक पर दिल दहला देने वाला इनोवा कार हादसा हुआ था. जिसमें 6 युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. अब फिर से उसी तरह का एक भीषण हादसा कैंट क्षेत्र में हुआ है. जिसमें कार सवार 3 युवती और 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, कार की टक्कर से बुलेट सवार 1 व्यक्ति भी घायल हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27243

कार डिवाइडर फांदकर पेड़ से जा टकराई: जानकारी के मुताबिक, आज यानी 11 फरवरी की शाम को नीरज बोरा निवासी आईटीबीपी सीमा द्वार, परी निवासी विजय पार्क, अन्यया और लतिका निवासी विजय पार्क कार से कैंट की ओर से आ रहे थे. तभी कोतवाली कैंट से कुछ दूरी पर चालक ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया था. जिससे कार डिवाइडर फांदते हुए दूसरी दिशा में पहुंचकर पेड़ से जा टकराई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27223

घायलों की सूची
1️⃣ नीरजबोरा – निवासी #आईटीबीपीसीमाद्वार (कार चालक)
2️⃣ परी – निवासी विजयपार्क
3️⃣ अन्यया – निवासी विजयपार्क
4️⃣ लतिका – निवासी विजयपार्क
5️⃣ हरीशचमोली – निवासी #अनारवालाजोड़ीगांव (बुलेट चालक)

पुलिसकी कार्रवाई
#पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की गहन जांच जारी है। क्या चालक नशे में था? क्या रफ्तार की लापरवाही ने यह हादसा करवाया? पुलिस जल्द ही सच्चाई सामने लाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27202

शराब का संदेह, मेडिकल जांच जारी
कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि ड्राइवर नीरज बोरा के अनुसार, गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया था। हालाँकि, मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि चालकशराब के नशे में था। इसीलिए पुलिस ने मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27338

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी