उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बने किसान नेता प्रकाश तिवारी महासचिव आलोक गोयल हुए मनोनीत।

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बने किसान नेता प्रकाश तिवारी महासचिव आलोक गोयल हुए मनोनीत।

खटीमा। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन की बैठक में सर्वसम्मिति से वरिष्ठ राज्य आांदोलनकारी प्रकाश तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष व आलोक गोयल को महासचिव मनोनित किया गया।सोमवार को ब्लाक सभागार में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी संगठन की बैठक कैप्टन शेर सिंह दिगारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी का स्वागत किया गया। इसके साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी प्रकाश तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इसके अलावा महासचिव आलोक गोयल (खटीमा), वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र नौटियाल (उत्तरकाशी), उपाध्यक्ष हरीश कलौनी (टनकपुर),जानकी गोस्वामी (खटीमा), लीला बोहरा (नैनीताल), कोषाध्यक्ष गणेश मुडेला (खटीमा), प्रदेश प्रवक्ता भगवान जोशी (खटीमा) तथा कानूनी सलाहकार डॉ. चंद्रशेखर जोशी(काशीपुर) को मनोनित किया गया।

नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने नौ सूत्रीय बिन्दुओं पर राज्य निर्माण सेनानियों का एक मांग पत्र पालिकाध्यक्ष जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। पालिकाध्यक्ष जोशी ने आश्वासन दिया कि राज्य आन्दोलनकारियों की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से होगा और शीघ्र ही एक शिष्टमण्डल मुख्यमंत्री से मिलेगा।

इस दौरान बैठक में वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह पाटनी, मोहन चन्द, हरीश जोशी, शिव शंकर भाटिया, त्रिलोक चन्द्र सकलानी, रवीश गहतोड़ी, हरीश गहतोड़ी, महेश गहतोड़ी, अनिल ओली, हरिशंकर पाण्डेय, आशीष अग्रवाल, राज कपूर, जोध सिंह मनोला, शान्ति देवी, असलम अंसारी, एडवोकेट इकबाल अंसारी, अकबर हुसैन, रमेश चंद्र कोठारी, देवेंद्र बिष्ट, मनोज ओली, पुरूषोत्तम दत्ता, चंद्र बल्लभ पुनेठा, धनी चंद, भूपेंद्र पुनेरा आदि मौजूद थे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी