सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट बने खटीमा निवासी प्रतीक सामंत, क्षेत्र का नाम किया रोशन, पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट बने खटीमा निवासी प्रतीक सामंत, क्षेत्र का नाम किया रोशन, पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

खटीमा (उधम सिंह नगर) सीमान्त खटीमा के  पूर्णागिरी कालोनी अमाऊं निवासी प्रतीक सामंत ने सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतीक के छुट्टी पर घर आने पर कॉलोनी के लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रतीक सामंत ने यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की और सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट की रैंक पर प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुए। प्रतीक की पासिंग सेरेमनी 17 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल अकादमी भोपाल (मध्यप्रदेश) में हुई। प्रतीक को पासिंग आउट के बाद पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश में मिली है।

इस सफलता का श्रेय प्रतीक ने माता पिता, नाना-नानी व गुरूजनों को दिया है। प्रतीक व परिवार को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। प्रतीक का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ के निवासी है। प्रतीक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय बनबसा में हुई है। स्नातक एलपीयू विश्वविद्यालय जालंधर से किया है।

प्रतीक सामंत के पिता राजेंद्र सिंह वर्तमान में सीमा सड़क संगठन में कार्यरत हैं तथा माता बिमला सामंत गृहणी हैं। बहन प्रिया सामंत ने एमबीए किया है। प्रतीक ने कहा कि उसके मन में शुरू से ही सेना में जाकर देश की सेवा का जूनून था और अब अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और कर्मठता के साथ काम करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्ध हैं।

प्रतीक से सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट बनने पर विधायक भुवन कापड़ी, नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, इंद्रा चंद, जगत चंद, किशन सिंह किन्ना, उमेश सिंह राठौर, भूपेंद्र भंडारी, विमला भंडारी आदि ने ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी