दिल्ली – मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन में उत्तराखंड आने का किया आमंत्रित।

दिल्ली – मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन में उत्तराखंड आने का किया आमंत्रित।

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन एवं हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत हुई चर्चा।

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आज दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें प्रदेश में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया. साथ ही उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन और हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल: बता दें कि उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है. ओपनिंग सेरेमेनी में इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को खेल मशाल तेजस्विनी सौंपी थी।

इसी बीच बॉलीवुड सिंगर जुबिन नैटियाल ने अपनी दमदार प्रस्तुति से खिलाड़ी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राष्ट्रीय खेलों में 9,545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली चुनाव को लेकर रैलियां करने के लिए दिल्ली आना-जाना लगा रहता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।