मुख्यमंत्री धामी पहुचे बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ,पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की, बोले -कोशिश है सालभर चले यात्रा।

मुख्यमंत्री धामी पहुचे बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ,पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की, बोले -कोशिश है सालभर चले यात्रा।

सीएम धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा के बाद कहा कि सरकार की कोशिश है कि यात्रा सालभर चलती रहे। छह महीने केदारनाथ और शीतकाल में शीतकालीन यात्रा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे हैं। सुबह उन्होंने बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। साथ ही पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।

सीएम धामी ने कहा कि आने वाले समय में चारधाम यात्रा गेमचेंजर साबित होगी।सरकार की कोशिश है कि यात्रा सालभर चलती रहे। छह महीने केदारनाथ और शीतकाल में शीतकालीन यात्रा। इसके बाद अब सीएम ऊखीमठ के स्यालसौड़ में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष  अजेंद्र अजय, भी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।