Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

पीलीभीत में हुआ भीषण सड़क हादसा : शादी समारोह से वापस खटीमा लौट रहे गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत,पांच घायल ,मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम।

पीलीभीत में हुआ भीषण सड़क हादसा : शादी समारोह से वापस खटीमा लौट रहे गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत,पांच घायल ,मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम।

पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के करीब एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और कार खाई में जा गिरी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं।

न्यूरिया (पीलीभीत) -उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बेटी के वलीमें पार्टी से लौट रहे उत्तराखंड के छ्ह लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी की अर्टिका कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर जिस पेड़ से टकराई वह पेड़ भी टूट कर गाड़ी के ऊपर गिर गया। दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई, वही दुर्घटना ग्रस्त कार में ग्यारह लोग सवार बताए जा रहे है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट हुई तेज, बीजेपी ने नगर निगम और नगर पालिकाओं में नियुक्त किये चुनाव प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी , देखें सूची।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी। बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे। गुरुवार रात करीब 11 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में अर्धनग्न होकर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी,  स्टंटबाज की बाइक सीज कर _पुलिस ने उतारी ख़ुमारी..देखिये 👉👇📹Video

देर रात एर्टिगा कार से खटीमा वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे। रात 12 बजे इनकी कार न्यूरिया थाने के करीब पहुंची। बताते हैं कि कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई. कार खाईं में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा निवासी एक और यू-ट्यूबर को पुलिस ने चरस तस्करी में  किया गिरफ्तार ,आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला. हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

ट्रेन हादसा ,टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से खटीमा निवासी अमरजीत समेत दो रेलवे कर्मचारियों की हुई दर्दनाक मौत,रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे पेट्रोलिंग।

कार काटकर निकाले गए लोग
हादसे की सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस पहुंच गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार काटकर सभी को बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मतदाता बनने का है आखिरी मौका, तीन दिन चलेगा विशेष अभियान,बनेंगे नए वोटर कार्ड।जानिए क्या करना होगा।

इनकी हुई मौत

मुन्नी (65) पत्नी नाजिर निवासी बूडा खटीमा उत्तराखंड
मंजूर अहमद (60) पिता नूर अहमद निवासी जमोर खटीमा
बाहुउद्दीन (55) पुत्र अमीरूदीन निवासी बांसखेड़ा, बरखेड़ा पीलीभीत
शरीफ अहमद (60) पुत्र नन्हें निवासी गोटिया खटीमा
साहेआलम (35) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सतरामील, खटीमा
राकिम (11) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमोर खटीमा
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा ,बैंक में जमा 38 लाख हड़पने को दोस्त ने ही अपने साथी के साथ मिलकर की हत्या, एक अरेस्ट, मास्टरमाइंड हुआ फरार।

घायल
रहीस अहमद(47) पुत्र नाजिर निवासी खटीमा
जाबरी (40) पत्नी बाहुउद्दीन निवासी बांसखेड़ा
अहमद रजा (10) पुत्र मोहम्मद अहमद
शहनाज (30) पत्नी इर्शाद खमरिया बरखेड़ा

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

एक ही परिवार में तीन मौत से सहम उठे लोग…कहासुनी और फिर गोली की आवाज…सास और पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर किया सुसाइड, तीन मौतों से दहला शहर,लोगों की जुबां पर कई सवाल

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा निवासी कार सवार लोग यहां बरात में आए थे। कार में 11 लोग सवार थे। पीलीभीत से जाते वक्त इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। चार लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार किया जा रहा है। घटना की जांच कराई जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शर्मनाक-खटीमा में पंडित जी को ब्लैकमेल करने के आरोपी यूट्यूबर दंपति भेजे गए जेल,सूत्रों की माने तो कई हाई प्रोफाइल लोग हुए हैं शिकार,नेता उद्योगपति से लेकर बैंक कर्मियों की शहर में चर्चायें आम,ये था पूरा मामला।

पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे तो मचा कोहराम

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीलीभीत में पोस्टमार्टम करवाया। वहीं कार में सवार मृतक मंजूर अहमद का छोटा पोता अहमद रजा, बहन पोटा खमरिया निवासी अमजदी बेगम, जाफरी बेगम और मुन्नी बेगम के पुत्र रईस अहमद घायल हो गए। उन्हें पीलीभीत और बरेली के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गुलाम और रईस अहमद की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह परिजन शव लेकर रवाना हो गए। इधर, शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। दिनभर परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
https://uttarakhandlive24.in/archives/25540

गति इतनी तेज… एक डाल टूटकर कार पर गिरी

गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद पेड़ की एक बड़ी डाल टूटकर कार के ऊपर गिर गई। मौके पर जुटे लोगों ने मुश्किल से डाल को हटाया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
https://uttarakhandlive24.in/archives/25557

गनीमत रही… दूसरी कार में सवार थी दुल्हन

दावत के बाद रिश्तेदार तीन कारों से लौट रहे थे। दुल्हन हुस्ना बी अपने पिता के साथ न बैठकर दूसरी कार में थी। इसके चलते उसकी जान बच गई। उधर, हादसे की सूचना पर हुस्ना की ससुराल से भी लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए थे

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शिक्षण संस्थान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत,कमरे में फंदे पर लटका मिला शव,छात्र दो बजे तक परिसर में घूमता दिखाई दिया,आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटी पुलिस।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]