एक ही परिवार में तीन मौत से सहम उठे लोग…कहासुनी और फिर गोली की आवाज…सास और पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर किया सुसाइड, तीन मौतों से दहला शहर,लोगों की जुबां पर कई सवाल

एक ही परिवार में तीन मौत से सहम उठे लोग…कहासुनी और फिर गोली की आवाज…सास और पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर किया सुसाइड, तीन मौतों से दहला शहर,लोगों की जुबां पर कई सवाल।

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. रानीपुर कोवताली क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों की लाश मिली है।तीनों लोग एक ही परिवार के है। बताया जा रहा है कि पहले व्यक्ति ने अपनी सास व पत्नी को गोली मारी और फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी के साथ रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि राजीव अरोड़ा दिल्ली से अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे थे।वो दिल्ली में ही रहते थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25196

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजीव अरोड़ा ने पहले सास शकुन्तला को गोली मारी। इसके बाद अपनी पत्नी सुनीता को शूट किया। आखिर में खुद को भी गोली मार ली। राजीव अरोड़ा दिल्ली सिद्धार्थ एंक्लेव में रहते थे. वैसे राजीव अरोड़ा मूल रूप से हरिद्वार के आर्य नगर ज्वालापुर के रहने वाले हैं।पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। राजीव अरोड़ा ने इस तरह का कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वो सभी एगल से मामले की जांच कर रहे है।जांच के बाद ही इस मामले पर स्षप्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25286

हरिद्वार रानीपुर कोतवाली की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक ही परिवार में पत्नी-सास और दामाद की मौत से धर्मनगरी के लोग सहम उठे। मकान में ऊपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाला परिवार भी दहशत में आ गया। देर शाम पहले कहासुनी और फिर गोली चलने की आवाज आने पर बुजुर्ग के पोते को किरायेदार ने जानकारी दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25461

पोते ने परिचित को फोन किया और फिर पुलिस तक बात पहुंची। गेट तोड़कर अंदर पहुंचने पर तीन शव खून से लथपथ मिले तो पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मूल रूप से पटना निवासी स्व. जगदीश चंद्र दीपक का परिवार का काफी साल पहले टिहरी विस्थापित कॉलोनी में आकर रहने लगा था। उनकी पत्नी शकुंतला दीपक काफी समय से बेटी और दामाद के साथ दिल्ली में रह रहीं थीं। उनका एक पुत्र मेरठ में रहता है, जबकि पोता अर्णव देहरादून में नौकरी करता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25535

दरवाजा अंदर से बंद मिला
रविवार को ही राजीव अरोड़ा, उनकी पत्नी सुनीता, सास शकुंतला हरिद्वार आए थे। सोमवार को अचानक तीनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात इतनी बढ़ गई। पुलिस की मानें तो पहले झगड़ा होने पर कहासुनी की आवाजें ऊपर पहली मंजिल पर किराये पर रहने वाले परिवार की महिला ने सुनी। फिर कुछ देर बाद सुनीता और शंकुतला के चीखने की आवाज आई। इससे पहले गोलियां भी चलीं। इस आवाज को सुनकर वह नीचे आईं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25394

दरवाजा तोड़कर अंदर के हालात देखे तो मामला विभत्स निकला
किरायेदार ने फोन कर देहरादून में बुजुर्ग शकुंतला के पोते अर्णव को अनहोनी होने की जानकारी दी। पड़ोस में रहने वाले परिचित पंकज शर्मा को अर्णव ने फोन कर इस बारें में बताया। पंकज शर्मा ने पुलिस को जानकारी दी और तब पुलिस टीम मौके पर पहुंची उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर के हालात देखे तो मामला विभत्स निकला। पुलिस टीम ने पूछताछ की तो इसमें अधेड़ सास-पत्नी की हत्या करने और खुद को गोली मारने की बात सामने आने पर अधिकारी भी सन्न रह गए। इस सनसनीखेज वारदात का पता चलते ही लोग सहम उठेे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

कॉलोनी में सबसे पुराना घर है

कॉलोनी में ही रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी ने बताया कि जिस घर में घटना हुई वह सबसे पुराना मकान है। गली नंबर आठ के पास सड़क किनारे ही बने घर के अंदर वारदात के होने बाद आसपास के लोग भी सकते में हैं। लोगों के जुबां पर एक ही बात थी कि कल ही तो बुजुर्ग व उसके बेटी-दामाद आए थे, आज ऐसा हो जाएगा बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25177

या पहले से ही था ऐसा कुछ करने का प्लान?
– घटना के वक्त मौके से मिली लाइसेंसी पिस्तौल के साथ ही पास में खोखे मिले। राजीव अरोड़ा की जेब से एक गोलियों भरी मैगजीन मिली है। ऐसे में संभावना ये भी है कि कहीं पहले से ही तो ऐसा कुछ करने की प्लानिंग राजीव के मन में तो नहीं चल रही थी। ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढना पुलिस को बाकी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25540

दंपत्ति के बीच दिन में भी हुआ था विवाद
– पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि दिन में भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। दोनों के बीच बात-बात पर विवाद होने लगा। सोमवार की शाम अचानक फिर विवाद हुआ और कुछ मिनट तक कहासुनी हुई। इसके बाद चिल्लाने की आवाजें आई और फिर अचानक सबकुछ शांत हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25557

पिस्तौल से चलाई गई तीन गोलियां
– किरायेदारों ने पुलिस को बताया कि उन्हें लगा कि झगड़ा हो रहा है और मामला शांत हो जाएगा, लेकिन झगड़े के बीच अचानक तीन गोलियां चलने की आवाज आई। तब समझने में देर नहीं लगी कि बंद घर के अंदर क्या हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25578

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी