Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

देहरादून में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा,सेल्स टैक्स विभाग ने चेकिंग के लिए रोके वाहन.. 6 गाड़ियां आपस में टकराकर पलटीं, एक की मौत; कई घायल।

देहरादून में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा,सेल्स टैक्स विभाग ने चेकिंग के लिए रोके वाहन.. 6 गाड़ियां आपस में टकराकर पलटीं, एक की मौत; कई घायल।

आसारोड़ी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं और पलट गईं। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार शारोड़ी चेक पोस्ट पर बुधवार की रात भयंकर हादसा हो गया। एक-दूसरे से टकराकर एक के बाद छह गाडि़यां पलट गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी हैं।

देहरादून ( उत्तराखंड ) राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात फिर बड़ा हादसा हुआ है। ये हादसा थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हाइवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हुआ है। सेल्स टैक्स की टीम ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका। अचानक रुकने का इशारा मिलने पर वाहन चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर यूटिलिटी रोक दी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कई वाहन धड़ाधड़ एक-दूसरे से टकराते चले गए। आखिर में सबसे पीछे आ रहा एक कंटेनर सभी वाहनों को रौंदता हुआ पलट गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

लोहाघाट-समाज की रूढ़ियों को तोड़ बेटियों ने पहले पिता और अब मां की चिता को दी मुखाग्नि, दुनिया को अलविदा कह गयीं हरिप्रिया, आंखें देखती रहेंगी दुनिया।

सड़क हादसे में एक की मौत, 3 घायल: इस भीषण हादसे में एक के बाद एक 6 वाहन पलट गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी शामिल हैं।दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. इस बड़े सड़क हादसे से देहरादून के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नशे में कहासुनी,क्षणिक आवेश में ले ली चम्पावत के हीरा की जान, नानकमत्ता पुलिस ने ब्लाइंड मड़र का किया खुलासा, हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

चेकिंग के दौरान आपस में टकराकर 6 वाहन पलटे: जानकारी के अनुसार बुधवार रात को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग के अफसर रूटीन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स कर्मचारियों और पीआरडी जवान ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया. यूटिलिटी के अचानक रुकने से उसके पीछे आ रहे कई वाहन टकराते चले गए। इन वाहनों को तेज रफ्तार कंटेनर ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पीछे से आ रहे 2 डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है. एक बाइक भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाल कर इलाज के अस्पताल भिजवाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में अर्धनग्न होकर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी,  स्टंटबाज की बाइक सीज कर _पुलिस ने उतारी ख़ुमारी..देखिये 👉👇📹Video

सेल्स टैक्स विभाग के 2 कर्मचारी भी घायल: थाना क्लेमनटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया है कि हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चरस की भारी खेप के साथ ग्राम प्रधान का भाई ड्रग डीलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद  जनपद चंपावत से हो रही सप्लाई।

सोमवार रात हुए हादसे में 6 छात्र-छात्राओं की मौत हुई थी: देहरादून में सोमवार रात को भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। उस हादसे में इनोवा में सवार 3 छात्रों और 3 छात्राओं की मौत हो गई थी। एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये हादसा इतना भीषण था कि हादसे के शिकार लोगों की पहचान उनके हाथों में गुदे टैटू से की गई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शर्मनाक-खटीमा में पंडित जी को ब्लैकमेल करने के आरोपी यूट्यूबर दंपति भेजे गए जेल,सूत्रों की माने तो कई हाई प्रोफाइल लोग हुए हैं शिकार,नेता उद्योगपति से लेकर बैंक कर्मियों की शहर में चर्चायें आम,ये था पूरा मामला।

जनवरी से हुए सड़क हादसों की हो रही है जांच: सोमवार रात हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों पर देहरादून में इस साल जनवरी से अब तक हुए हादसों की जांच बिठाई गई है। इसके लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सविन बंसल के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा निवासी एक और यू-ट्यूबर को पुलिस ने चरस तस्करी में  किया गिरफ्तार ,आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

समिति में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ऋषिकेश और विकासनगर भी शामिल किए हैं. इस समिति को 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा समिति को सौंपनी है. इसके साथ ही परिवहन विभाग पुलिस के साथ मिलकर रात को ओवरस्पीड की चेकिंग करने के लिए अभियान चलाएगा. हालांकि इन सबके बीच बुधवार रात देहरादून में फिर से एक भीषण सड़क हादसा हो गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दुखद हादसा -इनोवा और कंटेनर की ऐसी दिल दहला देने वाली हुई टक्कर, कटकर अलग हो गई लड़की की गर्दन , हादसे में 6 छात्रों की हुई मौत।

एसएचओ पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-नशे में धुत नाबालिग कार चालक ने दूसरी कार को मारी जबरदस्त टक्कर, कार का अगला टायर फटकर निकल बाहर,चार लोगों को घायल कर दो किमी. रिम पर दौड़ाई  कार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]