वरिष्ठ IAS अधिकारी का बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर गंभीर आरोप, बोले-टेंडर नहीं मिला तो जूता निकाल कर जान से मारने की दी थ्रीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
सचिवालय में बॉबी पंवार समेत 3 के खिलाफ ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से उनके कक्ष में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगा है। आरोप है कि सचिव ने अपने निजी सचिवों को पंवार को बाहर निकालने के लिए कहा तो उसने उनके साथ भी धक्का मुक्की की, तीन युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। निजी सचिव ने पुलिस को तहरीर दी।
देहरादूनः उत्तराखंड में ऊर्जा और आवास की जिम्मेदारी देख रहे आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को उनके कार्यालय में ही जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. देहरादून एसएसपी को दी गई तहरीर के अनुसार बॉबी पंवार नाम के युवक अपने दो साथियों के साथ सचिव मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय स्थित कार्यालय में पहुंचा और आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. इस दौरान उसने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से गाली गलौज शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मामले के मुताबिक, आईएएस अधिकारी ने युवकों के दुर्व्यवहार को देखते हुए फौरन अपने निजी सचिवों को कमरे में बुलाया. इसके बाद निजी सचिवों ने इन युवकों को जब कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने निजी सचिवों के साथ भी धक्का मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ऊर्जा विभाग के टेंडर से जुड़ा मामला: सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।उन्होंने बताया, ‘बॉबी नाम का युवक ऊर्जा विभाग के टेंडर को अपने किसी जानकार के नाम पर चाहता था. इसके लिए उसने मुझ पर दबाव बनाया. जब मैंने ऐसा करने से इनकार किया तो बॉबी नाम के युवक ने जूता निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा’. उन्होंने कहा कि बॉबी कौन है और कैसे सचिवालय में दाखिल हो गया ? इसकी जांच की जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस घटना के बाद फौरन आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को लिखित शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वरिष्ठ निजी सचिव ने की शिकायत: इस मामले को लेकर आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार से बात की तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि तीन युवक जिसमें बॉबी पंवार नाम का युवक भी शामिल था, सचिवालय में कार्यालय में पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में अब पुलिस से मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
दर्ज हुआ मुकदमा: वहीं, देहरादून नगर कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवकों के खिलाफ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालना के आरोप में धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, 221 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
‘उत्तराखंड सरकार के सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ राज्य सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में कथित रूप से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस बॉबी पंवार और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.’
-अभिनव कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड-
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
‘उत्तराखंड शासन के सचिव आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिवालय स्थित सचिव कार्यालय में बेरोजगार एसोसिएशन के अध्यक्ष बॉबी पंवार व उनके दो सहयोगियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.’
-एपी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था-
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष ने की निंदा: वहीं, इस पूरे प्रकरण में सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड सचिवालय जैसी प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है. इस अपमानजनक कृत्य पर दोषियों के खिलाफ सरकार को तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa