Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड STF ने साइबर ठगी मामले का किया भंडाफोड़ ,”डिजिटल हाउस अरेस्ट” कर 3.76 करोड़ ठगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड शातिर को यूपी से किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड STF ने साइबर ठगी मामले  का किया भंडाफोड़ ,”डिजिटल हाउस अरेस्ट” कर 3.76 करोड़ ठगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड शातिर को यूपी से किया गिरफ्तार।

देहरादून में हालिया दिनों एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे करोड़ों की रुपये की ठगी।इस मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई कर ठगी का भंडाफोड़ किया।

देहरादून ( उत्तराखंड ) स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने बहराइच उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने 3.76 करोड़ रुपये की ठगी की थी। डिजिटल अरेस्ट स्कैम में STF उत्तराखंड की बड़ी कार्रवाई,3.76करोड़ का फर्जीवाड़ा उजागर किया है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखंड ने एक साइबर ठगी मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए “डिजिटल अरेस्ट” नामक स्कैम का भंडाफोड़ किया है।गिरोह ने ग्रेटर मुंबई पुलिस ऑफिसर और सीबीआई अधिकारी बनकर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल और वॉइस कॉल के जरिए पीड़ित को 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-75 वर्षीय बुजुर्ग को षड़यंत्र से हनीट्रैप कर जबरन दो लाख 57 हजार व आई फ़ोन वसूली करने वाले वाले कथित यूट्यूबर पत्रकार व RTI एक्टिविस्ट पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

साइबर ठगों ने पीड़ित को जाल में फंसाया:देहरादून साइबर क्राइमपुलिस के मुताबिक, देहरादून के राजपुर निवासी पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में 12 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 मई को उनके मोबाइल नंबर पर फेडेक्स कूरियर (FedEx Courier) से एक कॉल आई कि आपका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स वालों ने पकड़ लिया है. पार्सल में कुछ आपत्तिजनक सामग्री जैसे 5 से 6 पासपोर्ट, ड्रग्स आदि सामान है. कॉल करने वाले ने पीड़ित को उसका आधार नंबर, मोबाइल नंबर और उसकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी बताई। इससे पीड़ित को थोड़ा यकीन हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

कृषि विभाग के ऑफिस में अधिकारियों के सामने ही महिला ने RTI (आरटीआई) कार्यकर्ता की चप्पलों से पिटाई,देखते रहें अधिकारी,महिला के हमले का वीडियो हुआ वायरल, 👉👇📹वीडियो

ऐसे शुरू किया डराने का सिलसिला: पीड़ित ने कहा कि उसके द्वारा कोई पार्सल न तो भेजा गया है और न ही आने वाला है. इसके बाद कॉल करने वाले ने बताया कि पार्सल आपके नाम से ही. अब इसके संबंध में जो भी कार्रवाई होगी वह आप पर ही होगी. इन सबसे बचना बहुत मुश्किल है. इस कॉल को मुंबई पुलिस को फॉरवर्ड की जा रही है. इसके बाद कॉल पर दूसरे व्यक्ति (ठग), जिसने खुद को ग्रेटर मुंबई पुलिस का बड़ा अफसर बताया और कहा कि आपके खिलाफ ड्रग ट्रैफिकिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हो गया है. अब आपके खिलाफ जांच होगी और आपको मुंबई आना होगा और शायद आपको जेल भी जाना पड़े।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड-पोस्ट मास्टर ने किया बड़ा घोटाला,खाली कर दिए 1500 अकाउंट!, किसी ने जमा किए थे, 12 लाख तो किसी ने 2 लाख ,जनता के कई करोड़ रुपए लेकर हुआ फरार,लोगों ने किया हंगामा।

डरा-डराकर किया हाउस अरेस्ट:पीड़ित ने बताया कि ठग की बात सुनकर वह काफी डर गया और उसकी सोचने समझने की शक्ति खत्म हो गई. ठग ने कहा कि आपको इन सबसे बचाने का प्रयास किया जा सकता है और अपने बड़े अफसरों से आपके संबंध में बात की जाएगी. ठग ने पीड़ित को कहा कि हम व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल और वॉइस कॉल करेंगे. अब आप हमारे अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति से ना तो बात करेंगे और ना ही हमारी मर्जी के बिना घर से बाहर जाएंगे. ठग ने 20 मई से अगले दिन 21 मई दिन तक लगातार उससे व्हाट्सएप वीडियो और वॉइस कॉल के माध्यम से जोड़े रखा और तरह-तरह की बातें बता कर डराता रहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

साजिश-देशभर में कई स्थानों पर ट्रेन पलटाने की साजिश, उत्तराखंड में तीसरी घटना,रेलवे ट्रैक पर रखा था सरिया और चढ़ गई ट्रेन,लोको पायलट की सूझबूझ से टला हदसा ।

ड्रग ट्रैफिकिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को बनाया हथियार: पीड़ित ने बताया कि ठग बीच-बीच में ऐसा प्रतीत करा रहा था कि वह अपने पुलिस के बड़े अफसरों से बात कर रहा है. इसके बाद कहा कि अगर आपको ड्रग ट्रैफिकिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से बचना है तो आपके अकाउंट में जितना भी पैसा है, उसकी जांच करनी होगी कि वह पैसा हवाला का है या नहीं. इसके लिए आपको सारा रुपया हमारे द्वारा बताए गए अकाउंट में डालना होगा जिसकी जांच के बाद आपको आपका सारा पैसा लौटा दिया जाएगा. यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपको व आपके परिवार को मुंबई आना होगा और आपके ऊपर केस चलेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- विधवा ने अपने प्रेमी को फोन करके बुलाया घर,फिर परिजनों ने जमकर की धुनाई,सरिया गरम कर शरीर पर किए घाव, युवक ने तोड़ा दम, मृतक के परिजनों ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर।

डर से पीड़ित ने नहीं कराई शिकायत: पीड़ित ने बताया कि ठग के डराने पर उसने 21 मई को आरोपी के बताए गए बैंक अकाउंट में दो करोड़ रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद 22 मई को ठग के कहे मुताबिक अपने दो अन्य बैंक अकाउंट से 76 लाख 12 हजार 678 रुपए और 24 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इस तरह कुल मिलाकर पीड़ित ने 3 करोड़ 12 हजार 678 रुपए ठग के बैंक अकाउंट नंबर पर ट्रांसफर कर दिए. लेकिन कुछ दिन बाद पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. पीड़ित घटना से इतना डर गया था कि उनसे काफी दिनों तक मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की. कुछ दिन बीतने के बाद आरोपी ने 12 अगस्त को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सर्वे के बहाने ब्यूटी पॉर्लर से तैयार होने आई महिला का तीन तोले का सोने हार उड़ा ले गई थी युवती -फुटेज से पहचान कर पुलिस ने आरोपी युवती को सोने के हार समेत किया गिरफ्तार।

अब तक 6 करोड़ से अधिक की ठगी: एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत पर एक्शन लेते हुए टीम ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी को चिन्हित किया और तलाश जारी करते हुए कई स्थानों पर दबिश दी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने मुख्य आरोपी मनोज को सिसई हैदर, सिलोटा रोड बहराइच यूपी से गिरफ्तार किया. ठग के कब्जे से घटना में प्रयोग मोबाइल हैंडसेट, पीड़ित से 2 करोड़ से अधिक की धनराशि, ट्रांसफर करवाए गए बैंक खाते में में दर्ज एसएमएस अलर्ट नंबर का सिम बरामद किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-ऑनलाइन गेमिंग की लत -नतीजा ,सेना का जवान सरकारी इंसांस रायफल, 60 राउंड, चार मैंगजीन लेकर भागा ,करना चाहता था आत्महत्या ,पुलिस और आर्मी टीम ने होटल से भगोड़े जवान को घर दबोचा।

जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा धोखाधड़ी में प्रयोग किए जा रहे बैंक खाते के खिलाफ देश भर के अलग-अलग राज्यों में अब तक 76 शिकायतें दर्ज हैं. बैंक खाते में 6 करोड़ से अधिक धनराशि का संदिग्ध लेन देन पाया गया है.डिजिटल हाउस अरेस्ट की तरीका: डिजिटल हाउस अरेस्ट एक ऐसा तरीका है जिसमें जालसाज, लोगों को उनके घरों में ही फंसाकर उनसे धोखाधड़ी करते हैं. ये जालसाज फोन या वीडियो कॉल के जरिए डर पैदा करते हैं. साइबर अपराधियों द्वारा बेखबर लोगों को अपने जाल में फंसाकर धोखा देकर उनकी कमाई का रुपया हड़पने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच, सीबीआई ऑफिसर, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट, साइबर क्राइम, आईटी या ईडी ऑफिसर के नाम से कॉल कर प्रतिबंधित कूरियर या पार्सल से फंसाने का जाल बिछाते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

पत्नी से बैंक मैनेजर द्वारा की जा रही छेडख़ानी की शिकायत लेकर थाने पंहुचा ग्रामीण,थाने में तैनात सिपाही बोला, अपनी पत्नी नहीं संभाल पा रहा,क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत।

ठग व्हाट्सएप वॉयस/वीडियो कॉल, स्काइप आदि के माध्यम से जांच में सहयोग के नाम पर अवैध रूप से डिजिटल हाउस अरेस्ट कर उनका सारा पैसा आरबीआई से वेरिफिकेशन कराने के लिए बताए गए खातों में ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है. ठग जालसाज तब तक उन्हें वॉयस/वीडियो कॉल करते हैं जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती. ये जालसाज कई तरह के हथकंड़े अपनाते हैं. कभी-कभी वे नकली पुलिस स्टेशन या सरकारी दफ्तर का सेटअप बना लेते हैं और असली पुलिस की वर्दी जैसी दिखने वाली वर्दी पहन लेते हैं. जिससे सामने वाले को यकीन करना पड़ता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-: देहरादून -टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई नाकाम,लोको पायलेट की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा ,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज।

डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम में जालसाज फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ितों को डराते हैं. वे खुद को सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताकर ठगी करते हैं. अक्सर ये जालसाज रिश्तेदारों या दोस्तों को भी इस खेल में शामिल कर लेते हैं, जिससे पीड़ित घबरा जाते हैं और उनकी मांग पूरी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़ , गहने लूटकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिरों को किया गिरफतार।

एसटीएफ ने की ये अपील
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसे किसी धोखाधड़ी का सामना करना पड़े, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी कॉल या संदेश के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. इसके अलावा किसी भी ऑनलाइन लेनदेन से पहले संबंधित साइट का अच्छी तरह से सत्यापन करना अनिवार्य है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा में देह व्यपार का भंडाफोड़,शहर के एक होटल से आपत्तिजनकर सामग्री के साथ 4 पुरुष समेत 3 महिलाएं को किया गिरफ्तार, सरगना सितारगंज निवासी राजा व अलग-अलग राज्य की हैं महिलाएं।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]