केदारनाथ उपचुनाव की उलटी गिनती शुरू,,भाजपा और कांग्रेस ने घोषित किये कैंडिडेट, केदारनाथ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, 23 को चुनाव के नतीजे होंगे घोषित।

केदारनाथ उपचुनाव की उलटी गिनती शुरू,,भाजपा और कांग्रेस ने घोषित किये कैंडिडेट, केदारनाथ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, 23 को चुनाव के नतीजे होंगे घोषित।

बीजेपी ने आशा नौटियाल को घोषित किया कैंडिडेट, कांग्रेस ने मनोज रावत पर खेला दांव

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम से सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आज आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

देहरादून: केदारनाथ उपुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसे देखते हुये पॉलिटिकल पार्टीज ने कमर कस ली है. आज का दिन केदारनाथ उपचुनाव के लिहाज से खास रहा. आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सबसे पहले केदारनाथ उपचुनाव के लिए कैंडिडेट घोषित किया. कांग्रेस ने मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित किया. वहीं, बीजेपी ने भी आशा नौटियाल पर भरोसा जताया है.

 

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा उप-चुनाव 2024 हेतु आशा नौटियाल के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24788

केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कैंडिडेट की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने मनोज रावत को केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. मनोज रावत लंबे समय से केदारनाथ क्षेत्र में सक्रिय हैं. मनोज रावत पहले भी केदारनाथ से विधायक रह चुके हैं. मनोज रावत 2022 में केदारनाथ से विधानसभा चुनाव हार गये थे. उसके बाद भी वे लगातार क्षेत्र में बने हुए थे. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें केदारनाथ उपचुनाव में फिर से मौका दिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24768

कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर से इसके लिए पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की संस्तुति पर केदारनाथ विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में मनोज रावत को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित जा रहा है. मनोज रावत 2017 से 2022 तक कांग्रेस के केदारनाथ सीट से विधायक रहे हैं. 2022 में कांग्रेस ने मनोज रावत पर फिर भरोसा जताया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह तीसरे नंबर पर रह गए थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

बता दें कैंडिडेट घोषित होने से पहले कल देहरादून में कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बड़ी बैठक हुई थी. इस बैठक में केदारनाथ उपचुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कांग्रेस की एकजुटता की बात कही. उन्होंने कहा कांग्रेस पूरी मजबूती से केदारनाथ उप चुनाव लड़ने जा रही है. उपचुनाव मे कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की ड्यूटी लगेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस केदारनाथ चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राज्य के मूलभूत समस्याओं को उठाकर जनता की आवाज बनेगी. उनके इसी कथन को सही साबित करने के लिए कांग्रेस ने मनोज रावत को प्रत्याशी बनाया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24663

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये नामांकन 29 अक्टूबर तक दाखिल किये जायेंगे जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी, 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, मतदान 20 नवंबर को होगा जबकि मतों की हिंदी 23 नवंबर को की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24596

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी परिषद ने मुख्यमंत्री धामी को भेजा चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन, सेनानियों को आंदोलनकारी नहीं, “राज्य निर्माण सेनानी” व ₹20,000 पेंशन और अतिथि गृहों में निशुल्क ठहराव की मांग।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश वासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की, छठ घाट पर ढलते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा हुजूम, 36 घंटे निर्जला व्रत के बाद तोड़ेंगी व्रत।