सुरई वन रेंज में छपान कार्य में भारी विसंगतिओं सामने आने पर उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापडी ने राज्य सरकार से भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग।

सुरई वन रेंज में छपान कार्य में भारी विसंगतिओं सामने आने पर उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापडी ने राज्य सरकार से भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग।

 

खटीमा ( उधम सिंह नगर )  विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने जीरो टालरेंस वाली सरकार से भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने विधायक भुवन की मांग की है। विधायक कापड़ी ने सुरई जंगल में लाट छपान व कटान में घोर लापरवाही होने का दावा किया है। उन्होंने इस प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

विधायक कापड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सुरई में बड़ी संख्या में कटान होना है। विधायक का आरोप है कि इस मामले में बिना टेंडर व अनुमति के ही कटान कर दिया गया है। लाट छपान में भी लापरवाही बरती गई है। इस मामले में आठ दिन पूर्व जांच भी हुई थी।सुरई रेंज में वन विकास निगम को आवंटित लाट संख्या 50 अ/ 2024-25 की छपान सूची के निरीक्षण में जांच टीम ने लाट में छापे गए सागौन एवं साल के वृक्षों की कुल संख्या 24,294 पाई। परन्तु इनमें एक भी वृक्ष ठोस श्रेणी का नहीं पाया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24492

जांच टीम को प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हुआ। यही नहीं, छापे गए वृक्षों में से कुल 21,547 वृक्ष (89 प्रतिशत) सागौन व साल प्रजाति के वृक्ष अयोग्य (अनफिट) श्रेणी के पाए गए थे। जो संदेहास्पद था। छापे गए लाटों में कई वृक्षों पर घन के निशान नहीं लगे थे। साथ ही जिन साल व सेमल आदि वृक्षों का पातन नहीं किया जाना था, उन वृक्षों पर भी कोई निशान नहीं पाया गया। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में छपान कार्य में कई विसंगतियां मिलने की जानकारी दी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24357

जिसमें विभाग के उच्च अधिकारियों ने डिप्टी रेंजर सुंदर लाल वर्मा व वन दारोगा रामेश्वर दयाल वर्मा को निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया है। विधायक का आरोप है कि संबंधित रेंज के अधिकारी राजेंद्र मनराल पर कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि कम जिम्मेदार पर कार्रवाई कर इतिश्री कर दी है। विधायक ने ये भी आरोप लगाया कि रेंजर के भाई कैलाश मनराल का दुग्ध संघ में लकड़ी सप्लाई का काम है। मिलीभगत से जंगल से अवैध लकड़ी सप्लाई करते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24484

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

नानकमत्ता- मुख्यमंत्री धामी ने विगत दिनों लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के चलते नानकसागर बांध एवं आसपास के क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के दिये निर्देश।